Remedy for tooth Ache : अगर आपके दांतों में सड़न, पीलापन, मुंह से बदबू आने की शिकायत है तो फिर आपको हम यहां पर एक ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं जिससे आपको इन सारी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा. हम आपको किचन में मौजूद 5 चीजों से बने लड्डू के बारे में बताने वाले हैं जिसे रोज खाने से आपके दातों को मजबूती मिलने के साथ गले के इंफेक्शन से भी राहत मिलेगी. तो आइए जानते हैं लड्डू बनाने की सामग्री और विधि.
धूल, मौसम, नींबू और दूध की एलर्जी से 1 महीने में मिलेगा आराम, बस इस पाउडर को खाना है दिन में एकबार
सामग्री- एक जावित्री, एक जायफल , मरुआ के फूल और तुलसी के सूखे पत्ते और गुड़.
बनाने कि विधि
अब आपको इन सारी चीजों को अच्छे से पीसकर गुड़ मिलाकर गोल-गोल गोलियां बना लेनी है. फिर आप एक डिब्बे में स्टोर करके रख लीजिए. अब आप इस गोली को दिन में 2 से 3 बार खा लीजिए. ऐसा आप 1 महीने तक कर लेते हैं तो फिर आपको दांत के दर्द, सड़न, कीड़े और सूजन से छुटकारा मिल जाएगा.
अन्य उपाय
- एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर गलाला करें, फिर कुल्ला करके थूक दें. ऐसा दिन में 2 से 3 बार करते हैं तो आपको दांत के दर्द से राहत मिल जाएगी.
- हाइड्रोजन पैरोक्साइड और पानी को बराबर मात्रा में एक गिलास में मिला लीजिए फिर इस मिश्रण से कुल्ला करिए. ध्यान रखें इस पानी को निगलना नहीं है. इस नुस्खे से भी आपको राहत मिलेगी.
- अगर दांत की दर्द की वजह से चेहरा सूज गया है तो फिर आप आइसपैक से सिंकाई करिए. इससे आपको काफी हद तक राहत मिलेगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं