विज्ञापन

AC Life Span: कुछ ही सालों में खराब हो जाते हैं आपके एसी, तो बस ये तरीका उसकी लाइफ बढ़ा देगा सालों तक

Regular Tune-ups : एक AC कितने समय तक सही ढंग से सर्विस दे सकती है ये बड़ा सवाल है. ऐसा माना जाता है कि आमतौर पर एक AC 7 से 10 साल तक ठीक ढंग से सर्विस दे सकती है.

AC Life Span: कुछ ही सालों में खराब हो जाते हैं आपके एसी, तो बस ये तरीका उसकी लाइफ बढ़ा देगा सालों तक
समय-समय पर एयर कंडीशनर की सर्विसिंग करवाएं.

How Long Do Air Conditioners Last: गर्मियों के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) की डिमांड बढ़ जाती है. बेतहाशा गर्मी में AC के महत्व का पता चलता है. मौजूदा समय में क्लाइमेट में लगातार होते बदलाव से ज्यादा गर्मी पड़ने लगी है. ऐसे भीषण गर्मियों में बिना AC के रहना मुश्किल होता जा रहा है. लेकिन, एक AC कितने समय तक सही ढंग से सर्विस दे सकती है ये बड़ा सवाल है. ऐसा माना जाता है कि आमतौर पर एक AC 7 से 10 साल तक ठीक ढंग से सर्विस दे सकती है. लेकिन काफी कुछ AC के मेंटेनेंस, इसके उपयोग की अवधि और पर्यावरण के परिस्थितियों पर निर्भर करता है.

मसूड़ों से बहने लगा है खून तो इन 2 चीजों को देख लीजिए लगाकर, Bleeding Gums ठीक होने लगेंगे 



मेंटेनेंस बहुत जरूरी


अगर आपने अपने एयर कंडीशनर का ठीक ढंग से रखरखाव नहीं किया तो यह 2 से 3 साल में खराब हो सकता है. कुछ ब्रांड्स के AC में हैवी कॉपर का इस्तेमाल होता है, जबकि कुछ में हल्के मटेरियल डाले जाते हैं. जिन AC में हैवी कॉपर लगे होते हैं वे लंबे समय तक चलते हैं. जबकि हल्के मटेरियल वाले AC के जल्द खराब होने का खतरा रहता है.

क्या है सही ढंग से इस्तेमाल का तरीका


आप अपने AC का इस्तेमाल किस तरह करते हैं ये बहुत मायने रखता है. एयर कंडीशनर का सही तरीके से इस्तेमाल इसकी लंबी उम्र सुनिश्चित करता है. AC को हमेशा 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें. जिससे ऊर्जा की खपत भी कम होगी. साथ ही यह अधिक समय तक बिना किसी समस्या के चलेगा. इसे दिन भर लगातार चलाने की बजाय, जब जब जरूरत लगे तब ही चलाएं.

Latest and Breaking News on NDTV



समय-समय पर सर्विसिंग जरूरी


अगर समय-समय पर एयर कंडीशनर की सर्विसिंग कराई जाए और इसके रखरखाव पर ध्यान दिया जाए तो आपके AC की उम्र बढ़ सकती है. हर 15 दिन में AC के फिल्टर को साफ करें, साथ ही कॉइल की सफाई भी जरूरी है. इसके अलावा समय-समय पर मैकेनिक से सर्विस करवाना चाहिए. ऐसे में आपकी AC बिना किसी प्रॉब्लम के लंबे समय तक चलेगी. आपके AC को प्रॉपर वोल्टेज भी मिलना चाहिए, ताकि यह सही ढंग से काम कर सके. आप इन बातों का ध्यान रख के अपने AC को कई सालों तक चला सकते हैं. 

Yoga Expert के बताए इन एक्सरसाइज से Monsoon में आपकी Immunity रहेगी मजबूत | Yoga To Boost Immunity

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
महंगा फर्नीचर खाने लगे हैं दीमक, तो यहां जानिए किस तरह इन Termites से मिलेगा छुटकारा
AC Life Span: कुछ ही सालों में खराब हो जाते हैं आपके एसी, तो बस ये तरीका उसकी लाइफ बढ़ा देगा सालों तक
न्यू मॉम इन तरीकों को अपनाएंगी तो परवरिश हो जाएगी एकदम आसान, बच्चा बनेगा स्मार्ट और इटेलिजेंट
Next Article
न्यू मॉम इन तरीकों को अपनाएंगी तो परवरिश हो जाएगी एकदम आसान, बच्चा बनेगा स्मार्ट और इटेलिजेंट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com