Tanning Home Remedies: हमारे हाथ हर वक्त धूप के निशाने पर रहते हैं. वहीं, धूल, मिट्टी और गंदगी की चपेट में भी सबसे पहले हाथ ही आते हैं. ऐसे में हाथों पर नजर आने वाले कालेपन को दूर करना जरूरी लगने लगता है. यहां कॉफी (Coffee) के इस्तेमाल से हाथों के कालेपन या कहें टैनिंग (Hand Tanning) को दूर करने के तरीके दिए गए हैं. कॉफी का लंबे समय से स्किन केयर में इस्तेमाल किया जाता रहा है. यह एक अच्छे एक्सफोलिएटर की तरह भी काम करती है और क्लेंजर की तरह भी. जानिए हाथों को साफ करने के लिए किस तरह लगाएं कॉफी.
बालों को भी पड़ती है डिटॉक्स की जरूरत, जानिए घर पर किस तरह किया जा सकता है Hair Detox आसानी से
हाथों की टैनिंग के लिए कॉफी | Coffee For Tanned Hands
कॉफी और दही
हाथों से कालापन (Blackness) दूर करने के लिए कॉफी और दही को मिलाकर डीटैन स्क्रब (De-tan scrub) बनाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच कॉफी लें और एक चम्मच भरकर ही हल्दी मिला लें. इसके बाद पेस्ट बनाने के लिए जितनी दही का इस्तेमाल हो लें और मिला लें. इस स्क्रब को लेकर हाथों पर कुछ देर मलें और फिर लगभग 20 मिनट इस पेस्ट को लगाए रखने के बाद हाथों को धोएं. अच्छे असर के लिए हफ्ते में 2 बार इस पेस्ट को लगाएं.
एक कटोरी में कॉफी लें और उसमें एक चम्मच भरकर ऑलिव ऑयल ले लें. इस पेस्ट को हाथों पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. हाथों से टैनिंग दूर करने के साथ ही यह स्किन को सोफ्ट भी बनाएगा. आप चाहें तो चेहरे पर भी इस पैक (Coffee Pack) को बनाकर लगा सकते हैं.
हाथों पर नजर आने वाली पिग्मेंटेशन के लिए शहद में कॉफी मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को हाथों पर लगभग 15 से 20 मिनट लगाकर रखें. जहां कॉफी हाथों को साफ करेगी वहीं शहद हाथों को जरूरी नमी देगा. धूप से हुई टैनिंग को हटाने में यह नुस्खा बेहद कारगर है.
विटामिन सी से भरपूर नींबू को स्किन साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. एक कटोरी लेकर उसमें नींबू का रस डालें और फिर एक से डेढ़ चम्मच के बराबर कॉफी मिलाएं और हाथों पर लगा लें. 15 मिनट बाद हाथ धोने पर आपको हल्का-फुल्का असर दिखने लगेगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.