बिना फोन देखे बच्चा नहीं खाता है खाना, तो इस तरह बच्चे की इस बुरी आदत को छुड़ा सकते हैं आप 

Mobile Addiction: अक्सर ही बच्चों को मोबाइल देखकर खाना खाने की आदत हो जाती है और यह लत छुड़ाए नहीं छूटती है. ऐसे में कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Mobile Addiction In Children: बच्चे की मोबाइल देखकर खाना खाने की आदत कैसे छूटेगी, जानिए यहां. 

Parenting Tips: बड़े बच्चों से ज्यादा छोटे बच्चों में मोबाइल देखकर खाना खाने की आदत देखी जाती है. होता यह है कि बच्चा बहुत सी चीजें खाने-पीने से मना करता है जिसपर उसे मनाने और ध्यान भटकाने के लिए माता-पिता (Parents) मोबाइल का सहारा लेते हैं. पैरेंट्स बच्चे के सामने फोन पर गाने या कार्टून लगाकर रख देते हैं जिसे देख-देखकर ही बच्चा खाना खाता है. लेकिन, बच्चों की यही आदत तब लत (Mobile Addiction) बन जाती है जब वे कुछ भी खाने-पीने के लिए तब ही तैयार होते हैं जब उनके सामने फोन रखा जाता है. ऐसे में माता-पिता को अपने ही किये-कराये पर पछतावा होने लगता है, लेकिन सुना है ना 'अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत', बस पैरेंट्स की यही हालत हो जाती है. लेकिन, कोई भी काम नामुमकिन तो नहीं होता है. यहां जानिए किस तरह धीरे-धीरे ही सही लेकिन बच्चे की इस मोबाइल देखकर खाना खाने की आदत को दूर किया जा सकता है. 

पिता की सिखाईं ये 5 बातें बच्चों पर डालती हैं गहरा असर, उम्रभर निभाती हैं साथ

बच्चे की मोबाइल देखकर खाना खाने की आदत छुड़ाना 

बच्चे मोबाइल देखकर ही खाना खाते हैं तो बढ़ती उम्र के साथ-साथ उनमें खाने का स्वाद, टेक्सचर और सुगंध की पहचान या तुलना करने की स्किल का विकास नहीं होता है. इसके अलावा, बच्चे समझ नहीं पाते कि कब उनका पेट भर गया है या खाना अच्छी तरह से चबाकर कैसे खाना है और कैसे नहीं. वहीं, बच्चों की यह आदत माता-पिता के लिए मुसीबत का सबब बन जाती है. कहीं बाहर जाएं तो बच्चे को जबतक मोबाइल (Mobile) ना दिया जाए तबतक वे बिलखते रहते हैं लेकिन कुछ खाते नहीं है. 

बच्चे के साथ बैठकर खाएं

छोटे बच्चे की मोबाइल देखते हुए खाने की आदत छुड़ाने के लिए आप उसके साथ बैठकर खाना खा सकते हैं. बच्चे से बातें करें और जिससे उसका ध्यान फोन से हट जाए. इससे बच्चे को आपकी कंपनी एंजॉय करना भी आएगा. 

Advertisement
धीरे-धीरे स्क्रीन टाइम करें कम 

अगर बच्चा बिना फोन के कुछ खाना ही नहीं चाहता तो आप धीरे-धीरे उसका स्क्रीन टाइम (Screen Time) कम करने की कोशिश कर सकते हैं. अगर बच्चा आधा घंटा फोन चलाता है तो आप उसे 15 मिनट फोन दिखाकर बंद कर सकते हैं. धीरे-धीरे हो सकता है कि बच्चा 10 और 5 मिनट तक पर आ जाए. 

Advertisement
खुद भी ना करें फोन का इस्तेमाल 

ज्यादातर बच्चे माता-पिता को देखकर ही चीजें सीखते हैं. आप अगर खाना खाते वक्त टेबल पर फोन लेकर बैठते हैं या हर समय बच्चे को फोन में लगे हुए ही दिखाई देते हैं तो बच्चा भी अपनी फोन देखते की आदत से नहीं हटता. इसीलिए कोशिश करें कि आप बच्चे के लिए अच्छा उदाहरण बनें और खुद भी फोन से दूरी बनाकर रखें. 

Advertisement
ध्यान भटकाने के लिए दे सकते हैं कोई खिलौना 

बच्चे का ध्यान फोन से हटे इसके लिए उसे कोई खिलौना दे सकते हैं जिससे उसका ध्यान भटके और बार-बार उसे फोन या अपना कार्टून याद ना आए. बस इस बात का ध्यान रखें कि उसे किसी एक खिलौने की आदत ना लगे नहीं तो एक और मुसीबत आप अपने सिर ले लेंगे.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: संगम में स्नान... हनुमान मंदिर में दर्शन, आज 'महाकुंभ यात्रा' पर Gautam Adani
Topics mentioned in this article