पैदल चलने से भी घट सकता है वजन, लेकिन क्या आप जानते हैं Weight Loss के लिए कितनी देर करना चाहिए वॉक

Walking For Weight Loss: चलने से भी घटाया जा सकता है शरीर का बढ़ा हुआ वजन. बस यह जानना जरूरी है कि चलने में कितना समय देना है और कितनी दूरी तय करनी है. 

Advertisement
Read Time: 24 mins
W

Weight Loss: वजन घटाने के लिए ज्यादातर लोगों को लगता है कि सिर्फ इंटेंस वर्कआउट ही अपना असर दिखाते हैं जबकि यह पूरी तरह से सही नहीं है. आप सुबह-शाम की सैर को भी वजन कम करने वाला मान सकते हैं. हालांकि, सिर्फ चलने (Walking) से वजन घटाने में समय लग सकता है लेकिन इसका सही तरीका हो तो वेट लॉस (Weight Loss) उतना भी मुश्किल नहीं है. खासकर वे लोग जो इंटेस एक्सरसाइज या वर्कआउट (Workout) करने में असहज महसूस करते हैं या समय नहीं निकाल पाते हैं वे सुबह की सैर से फायदा उठा सकते हैं. बस, जान लीजिए वेट लॉस के लिए वॉक कितनी देर की जाए और किस तरह. कुछ टिप्स भी आएंगे काम.   

बिना मेहंदी के घर पर बनाइए हेयर डाई, पुराने सफेद बाल भी दिखने लगेंगे काले और खूबसूरत 


वजन घटाने के लिए चलना | Walking For Weight Loss 

चलें इतने कदम 

वजन कम करने के लिए एक दिन में तकरीबन 15,000 कदम रोजाना चलना जरूरी है. आप कदमों की गिनती के लिए मोबाइल पर ऐप भी रख सकते  हैं या फिर स्मार्ट वॉच की मदद लें. दोनों ही रूपों में आपके कदमों की गिनती हो जाएगी. और यह सुबह या शाम की सैर नहीं बल्कि दिनभर में आप जहां-जहां भी गए हैं उसके कदम हैं, तो आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. 

ऊपर की तरफ चलना 

सीधे समतल जगह पर चलने और ऊपर चढ़ाई वाली जगह पर चलने में फर्क होता है. ऊपर की तरफ चलने में एनर्जी (Energy) ज्यादा लगती है और फैट बर्न (Fat Burn) होने में मदद मिलती है. इससे मसल्स बिल्ड होने में भी मदद मिलती है और साथ ही मेटाबॉलिज्म बेहतर होती है. 

Advertisement

20 मिनट तक चलना 


दिन में कम से कम 3 बार 20 मिनट के लिए जरूर चलें. 15 से 20 मिनट तक चलना ब्लड प्रेशर के लिए अच्छा है. एकसाथ 45 या 50 मिनट चलने से बेहतर 20 मिनट 3 बार चलना ज्यादा फायदेमंद होता है. 

Advertisement

ज्यादा से ज्यादा चलने के लिए 


अगर आपको लगता है कि आप दिन में चलने के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो अपने बाकि कामों में चलने का बहाना खुद बना लीजिए. जैसे अपनी कार को पार्किंग स्पेस में दूर खड़े कीजिए जिससे आपको चलने के लिए समय मिले, दूसरी या तीसरी मंजिल तक ही जाना है को लिफ्ट को छोड़ दीजिए और घर में यहां-वहां टहला कीजिए. 

Advertisement

ग्रीन टी 

वॉक (Walk) पर निकलने से पहले ग्रीन टी (Green Tea) पीना भी अच्छा रहता है. इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है जिससे वजन कम होने में भी सहायता मिलती है. यह फैट बर्निंग प्रोसेस को बढ़ाता भी है. 

Advertisement

कोहनी दिखती है काली तो बस खर्च करने होंगे 10 रुपए, इस नुस्खे से Dark Elbow हो जाएगी साफ

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

यामी गौतम को एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट, ब्‍लैक ड्रेस में दिखा अलग लुक 

Featured Video Of The Day
Haryana की सभी 90 सीटों पर 5 बड़ी पार्टियां और गठबंधन आमने-सामने, जाट-दलित गठबंधन का कितना असर होगा?
Topics mentioned in this article