कहीं आप भी तो नहीं खरीदते रंग की मिलावट वाला तरबूज, इस आसान सी ट्रिक से असली और नकली की करें पहचान

बाजार में आजकल तरबूज भी नकली आ रहे हैं और रंग के इंजेक्शन से तैयार करके बेचे जा रहे हैं. ऐसे में इन केमिकल वाले तरबूज की पहचान करना जरूरी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यहां जानिए केमिकल वाले तरबूज को पहचानने का तरीका. 

Healthy Tips: गर्मियों के मौसम में खूब खाए जाने वाले फलों में शामिल है तरबूज. इस रस भरे लाल फल को खाने का मजा ही कुछ और है. हाई वॉटर कंटेंट होने के चलते तरबूज गर्मी की मार से बचाता है. तरबूज (Watermelon) खाने पर शरीर में पानी की कमी नहीं होती है और साथ ही इससे शरीर को चिलचिलाती गर्मी से ठंडक मिलती है सो अलग. लेकिन, तरबूज में भी अब मिलावट होने लगी है. यह मिलावट रंग और स्वाद की है. बाजार की बढ़ती मांग के आगे खराब तरबूज में रंग के इंजेक्शन (Color Injections) लगाए जाते हैं जिससे उसका रंग सुर्ख लाल हो जाए. वहीं, स्वाद में इन तरबूज को मीठा करने के लिए चीनी की चाशनी को इंजेक्शन में भरकर तरबूज को लगाया जाता है. 

फेस योगा एक्सपर्ट ने बताया झुर्रिंया चेहरे से रहेंगी दूर, अगर सुबह यूं धोएंगी फेस, साबुन की नहीं पड़ेगी जरूरत

इस तरह के मिलावट वाले तरबूज (Adulterated Watermelon) को खाया जाए तो फूड पॉइजनिंग समेत पेट से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं और साथ ही सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचता है सो अलग. तरबूज को अक्सर ही खरीदते समय दुकानदार काटकर दिखाता है. ऐसे में यहां बताई एक ट्रिक से आप आसानी से तरबूज में रंग की मिलावट हुई है या नहीं इसकी पहचान कर सकते हैं. 

Advertisement

गधे से 5 बड़ी बातें सीख सकते हैं आप, जिंदगी का यह फलसफा सफलता की राह कर देगा आसान

इस ट्रिक को खुद भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने बताया है और इसे हेल्थ कोच मिरुना बाष्कर ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. तरबूज में रंग की मिलावट की पहचान करने के लिए तरबूज को काटकर उसके ऊपर कागज या टिशू पेपर को रखें. अगर कागज पर लाल रंग या संतरी रंग दिखने लगे तो समझ जाएं तरबूज में रंग की मिलावट हुई है और अगर रंग ना दिखाई दे तो इसका मतलब है कि तरबूज में मिलावट नहीं हुई है. 

Advertisement
Advertisement

तरबूज की मिलावट पहचानने के लिए की गई यह आसान सी ट्रिक आपकी सेहत को बिगड़ने से रोक सकती है. इसीलिए अब जब भी आपको सुर्ख लाल और रसीला तरबूज खरीदना हो तो एक बार इस छोटे से टेस्ट को करके जरूर देखें. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर बनी Documentary पर Delhi Police ने लगाई रोक | AAP | BJP
Topics mentioned in this article