Bloated Stomach In The Morning: रोज सुबह फूलता है पेट तो करें ये काम.
Stomach Problems: पेट फूलना ऐसी दिक्कत है जो खराब खाने से या फिर गलत तरीके से खाना खाने से हो सकती है. पेट फूलने (Bloating) की दिक्कत यूं तो आएदिन हो जाती है, लेकिन अगर रोज-रोज पेट फूलता है तो यह मुसीबत का सबब बन जाता है, खासतौर से हर दिन सुबह उठते ही पेट ब्लोटेड यानी फूला हुआ महसूस हो तो दिनभर ना ही चैन से उठते बनता है और ना ही सुकून से बैठा जाता है. ऐसे में अगर आप भी रोज सुबह फूले हुए पेट के साथ उठते हैं तो यहां जानिए डाइटीशियन श्वेता पांचाल के बताए कुछ टिप्स. न्यूट्रिशनिस्ट ने ऐसी 4 सलाह दी हैं जिन्हें आजमा लिया जाए तो रोज सुबह आप फूला हुआ पेट लेकर नहीं उठेंगे और पेट में गैस नहीं बनेगी. यहां जानिए इन क्विक फिक्स के बारे में.
जोड़ों के दर्द को जड़ से खत्म कर सकता है 10 रुपए का यह मसाला, इस नुस्खे को आजमाकर देख सकते हैं आप
सुबह के समय पेट फूलने के घरेलू उपाय | Bloated Stomach In The Morning Home Remedies
- हर सुबह उठते ही पेट फूला रहता है तो शाम 4 बजे के बाद बहुत ज्यादा पानी पीने से परहेज करें. इसके अलावा रात में सोने से 3 घंटे पहले ही अपना डिनर कर लें. डाइटीशियन का कहना है कि शाम 7 बजे तक डिनर कर लेना चाहिए.
- शाम के समय आप जो कुछ खा पी रहे हैं इसमें बहुत ज्यादा फाइबर शामिल करने से बचें. इसके बजाय 4 बजे से पहले फाइबर खाएं जिससे शाम के समय आपको पेट भारी ना लगे और आप अगली सुबह फूले पेट के साथ ना उठें.
- अगर आप रोजाना पेट फूला हुआ महसूस करते हैं तो अजवाइन और सौंफ की चाय (Fennel Tea) पीने की आदत डालें. इस चाय से पाचन बेहतर होने में मदद मिलती है.
- पेट ना फूले और पेट की सेहत ठीक रहे इसके लिए खाना तेजी से खाने से परहेज करें. आप जो कुछ खा रहे हैं या फिर पी रहे हैं उसे धीरे-धीरे खाएं पिएं.
- कार्बोनेटेड ड्रिंक्स या मादक पदार्थों के जरूरत से ज्यादा सेवन से भी पेट अक्सर फूला हुआ रहता है.
- अगर खाना खाकर बैठ जाया जाए या दिनभर में व्यक्ति बिल्कुल भी एक्टिव ना रहें तो इससे भी ब्लोटिंग हो जाती है. इसीलिए शरीर को हिलाते-डुलाते रहें और बीच-बीच में वॉक करें.
- गैस (Gas) ट्रिगर करने वाले फूड्स को पहचानना सीखें. अगर एक ही चीज खाकर आपको रोज-रोज ब्लोटिंग हो रही है तो उस फूड को कम खाएं या ना खाएं.
- ज्यादातर फैटी फूड्स या बाहर का तला-भुना खाने पर ब्लोटिंग होती है. इसीलिए इन फूड्स को अपनी डाइट से निकाल दें.
Featured Video Of The Day
IIT Kharagpur में Gautam Adani ने कहा- 'हमें हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना है' | Atmanirbhar Bharat