यूरिक एसिड को कम करने के लिए कैसे खाते हैं मेथी, जानिए Uric Acid के असरदार घरेलू उपाय  

Uric Acid Home Remedies: मेथी के दानों का सेवन यूरिक एसिड में बेहद अच्छा साबित होता है. अगर आप भी हाई यूरिक एसिड से परेशान हैं तो जानिए किस तरह मेथी के दाने आएंगे काम. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Fenugreek Seeds For Uric Acid: यूरिक एसिड को कम कर सकते हैं मेथी के दाने. 

Uric Acid Control: यूरिक एसिड बढ़ने पर कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं. यूरिक एसिड बढ़ाने वाले फूड्स खाने पर या शरीर के यूरिक एसिड को बाहर ना निकाल पाने पर यूरिक एसिड बढ़ने लगता है और जोड़ों में जम जाता है. इस चलते घुटनों में दर्द और गठिया की दिक्कत भी हो जाती है. इस हाई यूरिक एसिड (High Uric Acid) को कम करने में मेथी के दाने असरदार साबित हो सकते हैं. मेथी के दानों में औषधीय गुण होते हैं जो ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल्स और यूरिक एसिड की दिक्कत कम करने में असरदार साबित होते हैं. यहां जानिए किस तरह मेथी के दानों (Fenugreek Seeds) का सेवन करने पर यूरिक एसिड की दिक्कत कम हो सकती है. 

रूखे-सूखे बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए इस तरह एलोवेरा की मदद से बना लीजिए हेयर जैल 

यूरिक एसिड कम करने के लिए मेथी के दाने | Fenugreek Seeds To Control Uric Acid 

मेथी के दानों में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इन दानों में फॉलिक एसिड, रिबोफ्लेविन, पौटेशियम, कैल्शियम, मैंग्नीज और विटामिन, ए, बी, सी और के भी पाया जाता है. मेथी सीड्स को खाने पर आमतौर पर भी शरीर को कई फायदे मिलते हैं. यूरिक एसिड कम करने के अलावा, मेथी के दानों (Methi Seeds) का सेवन डायबिटीज में मददगार है, इनसे पाचन शक्ति मजबूत होती है और ये यूरिक एसिड और गाउट की दिक्कत कम करने में बेहतरीन साबित होते हैं. 

किस साबुत अनाज को खाने पर वजन घटाने में दिखता है असर, जानिए नाम और डाइट में कैसे करें शामिल 

Advertisement

यूरिक एसिड कम करने के लिए एक चम्मच मेथी के दानों को आधा कप पानी में रातभर भिगोकर रखें. अगली सुबह इन दानों को चबाकर खा लें और इस पानी को पी लें. नियमित सेवन से यूरिक एसिड कम होने लगता है. 

Advertisement
ये नुस्खे भी आते हैं काम 
  • हल्दी (Turmeric) का सेवन भी यूरिक एसिड कम करने में असरदार साबित होती है. औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों के दर्द (Joint Pain) से राहत दिलाने में बेहद अच्छा असर दिखाते हैं. एक चम्मच हल्दी को गिलास भर दूध में मिलाकर पिया जा सकता है. 
  • लहसुन का सेवन भी यूरिक एसिड में असरदार होता है. रोजाना एक कच्चा लहसुन खाना फायदेमंद होता है. 
  • मेथी के दाने भी यूरिक एसिड कम करने में फायदा दिखाते हैं. एक चम्मच मेथी के दानों को एक गिलास पानी में मिलाकर हल्का गर्म करें. इस पानी को पीने पर यूरिक एसिड कम हो सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका
Topics mentioned in this article