सुबह खाली पेट चबा-चबाकर खा लें ये 2 चीजें, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने कहा दिनभर परेशान नहीं करेगा नींद-आलस

Best Food to Eat Empty Stomach: फेमस आयुर्वेदिक डॉक्टर रोबिन शर्मा ने एक खास नुस्खा बताया है, जो शरीर में फुर्ती भर आपको दिनभर एक्टिव रखने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कैसे रखें खुद को एक्टिव?

Best Food to Eat Empty Stomach: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में शरीर को आराम दे पाना ज्यादातर लोगों के लिए चुनौती बनता जा रहा है. सुबह जल्दी उठना, दिनभर काम करना और काम के चलते रात के समय देर से सोना. ये अधिकतर लोगों का रूटीन बन गया है. ऐसे में थकान, कमजोरी, आलस जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. लोगों कि शिकायत होती है कि वे दिनभर खुद को थका-थका महसूस करते हैं, जिसका असर उनके काम पर भी नजर आता है. अब, अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. फेमस आयुर्वेदिक डॉक्टर रोबिन शर्मा ने एक खास नुस्खा बताया है, जो शरीर में फुर्ती भर आपको दिनभर एक्टिव रखने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

मिर्गी का दौरा पड़ने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए? बाबा रामदेव ने बताए ये रामबाण उपाय

कैसे रखें खुद को एक्टिव?

डॉक्टर रोबिन शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे बताते हैं, कई बार काम की अधिकता के चलते शरीर को आराम नहीं मिल पाता है. ऐसे में आप अच्छी डाइट के साथ खुद को एक्टिव रख सकते हैं. खासकर सुबह खाली पेट 2 चीजों का सेवन करने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है. ये दो चीजें है- काला चना और किशमिश.

कैसे करें सेवन?
  • रात के समय एक मुट्ठी काले चने और 20 से 25 किशमिश को पानी में भिगोकर रख दें.
  • डॉक्टर रोज सुबह खाली पेट इन दोनों चीजों को चबा-चबाकर खाने की सलाह देते हैं. 

कैसे मिलेगा फायदा?

आयुर्वेदिक डॉक्टर बताते हैं, काले चने प्रोटीन, फाइबर, आवश्यक विटामिन और मिनरल्स का एक उत्कृष्ट स्रोत हैं.
वहीं, किशमिश में नेचुरल शुगर होती है, जो ऊर्जा प्रदान करती है और थकान को कम करने में मदद करती है. इस तरह खाली पेट इन दो चीजों को खाने से आप दिनभर खुद को एक्टिव रख सकते हैं.

Advertisement
कितने दिनों में दिखेगा असर?

डॉक्टर रोबिन शर्मा के मुताबिक, केवल 15 दिन लगातार इस नुस्खे को फॉलो करने पर ही आपको कमाल के नतीजे देखने को मिलने लगेंगे. आप हर वक्त खुद को एक्टिव महसूस करेंगे, साथ ही अगर आपका ब्लड प्रेशर लो रहता है, तो धीरे-धीरे ये परेशानी भी ठीक होने लगेगी. वहीं, सबसे अच्छी बात यह है कि इस नुस्खे का कोई साइड इफैक्ट भी नहीं है. ऐसे में आप आज से ही इसे अपने रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Daya Nayak Story: शोहरत से गुमनामी तक का सफर | एक 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' की अनसुनी कहानी | NDTV India
Topics mentioned in this article