पाना चाहती हैं घने और लंबे बाल तो इस तरह लगाएं एलोवेरा, दिखने लगता है कमाल का असर 

एलोवेरा के फायदे सिर्फ स्किन ही नहीं बल्कि बालों को भी मिलते हैं. अगर बालों पर एलोवेरा अच्छी तरह से लगाया जाए तो बालों की कायापलट हो सकती है और हेयर डैमेज भी कम होने लगता है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बालों पर कई अलग-अलग तरह से लगाया जा सकता है एलोवेरा. 

Hair Care: एलोवेरा का इस्तेमाल कई तरह के घरेलू नुस्खे में किया जाता है. इस औषधीय पौधे को स्किन की देखरेख के लिए काम में लाया जाता है तो इसके फायदे बालों पर भी कुछ कम नहीं होते हैं. एलोवेरा में एसेंशियल विटामिन, एंजाइम्स, अमीनो एसिड्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो हेयर ग्रोथ (Hair Growth) में मदद कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से स्कैल्प से जुड़ी दिक्कतें कम होना शुरू हो जाती हैं. आप चाहे तो बाजार से एलोवेरा जैल लाकर बालों पर लगा सकते हैं या फिर इस जैल को ताजा पत्ती से निकाला जा सकता है. यहां जानिए लंबे और घने बाल पाने के लिए किन-किन तरीकों से किया जा सकता है एलोवेरा (Aloe Vera) का इस्तेमाल. 

हर किसी से कभी नहीं कहनी चाहिए ये 5 बातें, इस तरह अपने लिए ही मुसीबत खड़ी कर लेंगे आप 

घने बालों के लिए एलोवेरा | Aloe Vera For Thick Hair 

बालों पर एलोवेरा की ताजा पत्ती से गूदा निकालकर लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले पत्ती को काटें और अंदर नजर आने वाले जैल को ब्लेंडर में डालकर पीस लें. इससे एलोवेरा की कंसिस्टेंसी बालों पर लगाने लगाया हो जाएगी. इस मिश्रण को जस का तस बालों पर लगाया जा सकता है. इसे उंगलियों से बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं और हल्के हाथों से मलें. सिर पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद इसे धोकर हटा सकते हैं. इससे बालों की फ्रिजीनेस दूर होती है, बालों को पर्याप्त नमी मिलती है, बाल मुलायम बनते हैं, बाल मोटे (Thick Hair) होते हैं, बालों की लंबाई में इजाफा होता है और बाल बढ़ने लगते हैं. 

Advertisement

चश्मा पहनने की वजह से नाक पर दिखने लगे हैं निशान, तो इस तरह छूटेंगे ये धब्बे, त्वचा दिखने लगेगी साफ

Advertisement

एलोवेरा और नारियल का तेल - बालों पर एलोवेरा को नारियल के तेल के साथ मिलाकर भी लगाया जा सकता है. इसके लिए एलोवेरा जैल को को नारियल के तेल में डालें और मिक्स करके बालों पर हेयर मास्क (Hair Mask) की तरह लगाएं. इस मिश्रण को हल्का गर्म करके भी बालों पर लगाया जा सकता है. बालों पर इसे 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 

Advertisement

एलोवेरा और अंडा- एलोवेरा जैल के साथ अंडे को मिलाकर बालों पर लगाने से बालों को भरपूर पोषण मिलता है. इससे बालों की अच्छी डीप कंडीशनिंग भी हो जाती है. एक कटोरी में एलोवेरा लें, एक पूरा अंडा डालें और एक से डेढ़ चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें. इसे बालों पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. बाल मुलायम होकर उंगलियों से फिसलने लगते हैं. हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को बालों पर लगाया जा सकता है. 

Advertisement

एलोवेरा और नारियल का दूध - सिर पर इन दोनों चीजों को मिक्स करके लगाने पर बालों को पोषण मिलता है और बढ़ने में मदद मिलती है. 4 चम्मच नारियल के दूध में 4 चम्मच एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) डालें और चाहे तो इसमें थोड़ा नारियल का तेल मिला लें. इस तैयार हेयर मास्क को बालों पर आधे से एक घंटे के बीच लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ कर लें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

एक दिन में 28 गानों की रिकोर्डिंग कर इस सिंगर ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड | Bollywood Gold

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter
Topics mentioned in this article