विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2022

Kulthi dal : पुरानी खांसी, अस्थमा, गुर्दे की पथरी और अनियमित पीरियड में करें इस दाल का सेवन

kulthi ki dal ke fayde : कुलथी की दाल के बारे में आपने सुना ही होगा, आज बताएंगे अपनी डाइट में शामिल करने के क्या हैं फायदे.

Kulthi dal : पुरानी खांसी, अस्थमा, गुर्दे की पथरी और अनियमित पीरियड में करें इस दाल का सेवन
Pulse benefits : यह दाल प्रोटीन का सबसे अच्छा स्त्रोत है, इसको खाने से मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है.

Horse gram benefits : जरूरी नहीं है कि हर चीज के लिए आप डॉक्टर के पास पहुंच जाएं. जबकि छोटी से लेकर बड़ी सेहत संबंधी परेशानी का इलाज तो आप घर में भी कर सकते हैं. किचन की अलमारी में एक नजर दौड़ाएंगे तो आपको कई ऐसे औषधि पदार्थ नजर आ जाएंगे जिससे पुरानी खांसी से लेकर पथरी तक को ठीक कर सकते हैं. यहां तक लड़कियों व महिलाओं में तेजी से बढ़ रही अनियमित पीरियड (irregular period) की समस्या का भी इलाज रसोई में मिल जाएगा. कुलथी की दाल (kulthi ki dal ke fayde) के बारे में आपने सुना ही होगा, आज बताएंगे अपनी डाइट में शामिल करने के क्या हैं फायदे.

कुलथी की दाल के फायदे

कुलथी दाल के गुण | Quality of kulthi

यह दाल प्रोटीन का सबसे अच्छा स्त्रोत है. इसको खाने से मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है. साथ ही पेट भी देर तक भरा हुआ महसूस होता है. इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है.

वजन घटाएं | Weight loss
2khmu3o8

कुलथी की दाल 100 ग्राम खाएंगे तो आपको 22 ग्राम प्रोटीन मिल जाएगा. इसको अगर आप वेटलॉस के उद्देश्य से खाते हैं तो लाभ जल्दी मिलेगा.

शुगर कंट्रोल | Sugar control

gtqeso1o

इस दाल को खाने से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जो पाचन के लिए अच्छा होता है. अगर आप 100 ग्राम खाते हैं यह दाल तो 8 ग्राम फाइबर होता है जो शुगर कंट्रोल करता है.

पथरी करे ठीक | Stone cure
no5lrvvo

Photo Credit: iStock

अगर आपके गुर्दे में पथरी हो गई है तो इसके सेवन से स्टोन की समस्या से भी निजात मिलता है. यह पथरी को बढ़ावा देने वाले तत्वों को रोकने का प्रयास करती है. इसके सेवन से पेशाब के रास्ते स्टोन निकल आता है.

सूप पिएं | Soup

2fko311

अगर आप अपना वजन तेजी से घटाना चाहते हैं तो इसका सूप पिएं. इसमें मौजूद फाइबर वजन घटाने की प्रक्रिया को तेज कर देता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह मुंबई के जुहू पीवीआर में दिखीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com