Skin Care: आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरों को जिद्दी यूं ही नहीं कहा जाता. ये धब्बे एक रात में नहीं उभरते और जिस तरह इन डार्क सर्कल्स के दिखने में वक्त लगता है उतना ही समय इन डार्क सर्कल्स (Dark Circles) से छुटकारा पाने में भी लग जाता है. पानी की कमी, एल्कोहल का सेवन, हर दिन नींद पूरी ना होना, उम्र बढ़ने या फिर तनाव और हाइपरपिग्मेंटेशन की वजह से भी डार्क सर्कल्स हो सकते हैं. इनसे छुटकारा दिलाने में घर की कुछ चीजें बेहद अच्छा असर दिखा सकती हैं. जानिए इन्हें किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
झड़ते बालों से छुटकारा दिलाएगा यह चावल के पानी का टोनर, बस इस एक चीज को ना भूलें मिलाना
डार्क सर्कल्स के घरेलू उपाय | Dark Circles Home Remedies
बादाम का तेल
ऑर्गेनिक बादाम का तेल (Almond Oil) आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरों को दूर करने में कारगर है. इसे लगाने के लिए एक या आधे चम्मच बादाम के तेल को उंगलियों में लेकर डार्क सर्कल्स की हल्के हाथ से मसाज करें. इसे आप रातभर भी डार्क सर्कल्स पर लगाकर छोड़ सकते हैं.
ग्रीन टी बैग्स को पानी में डालकर डिफ्यूज कर लें. इसके बाद इन्हें लगभग आधा घंटा फ्रिज में रखने के बाद निकालें और ठंडा-ठंडा आंखों के ऊपर रखें. इन ग्रीट टी बैग्स से पफी आइज (Puffy Eyes) की दिक्कत दूर होगी और कालापन भी दूर होगा. तकरीबन 15 मिनट तक इन टी बैग्स को आंखों पर रखें.
जब आंखों की देखभाल की बात आती है तो खीरे का जिक्र भी निकल ही आता है. आंखों को ठंडक देने और डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए खीरा (Cucumber) बेहद फायदेमंद है. आप खीरे के रस को रूई से आंखों के नीचे लगा सकते हैं या फिर खीरे के स्लाइसेस काटकर आंखों पर रखें. एंटी-ऑक्सीडेंट्स वाला खीरा तेजी से असर दिखाता है.
एक कटोरी लें और उसमें आलू के रस (Potato Juice) घिसकर और निचौड़कर रस निकाल लें. इसके बाद रूई या कॉटन पैड लेकर 10 मिनट तक डार्क सर्कल्स पर इस रस को लगाकर रखने के बाद धो लें.
लाइकोपीन होने के कारण टमाटर स्किन की पिग्मेंटेशन को दूर करने में अच्छा असर दिखाता है. इस्तेमाल के लिए आप टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाकर आंखों के नीचे 10 मिनट लगाकर रख सकते हैं. सादे टमाटर के रस का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
Korean Skin Care: सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए अपनाएं यह कोरियन रूटीन, त्वचा पर दिखेगा निखार
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.