बस 20 रुपए में घर पर कर सकती हैं आप भी पेडिक्योर, चमक जाएंगे पैर, डेड स्किन सेल्स की हो जाएगी छुट्टी 

Pedicure At Home: अक्सर ही पैर जरूरत से ज्यादा गंदे नजर आने लगते हैं. लेकिन, महंगा पेडिक्योर करवाने की क्या जरूरत है जब आप घर में ही कर सकती हैं पेडिक्योर. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Clean Feet Home Remedies: पैरों की होगी अच्छी सफाई इस पेडिक्योर से.
istock

Home Remedies: पैर धूप, धूल और मिट्टी का शिकार बनते रहते हैं. खासकर सैंडल्स और चप्पल पहनकर घूमा जाए तो पैरों पर डेड स्किन सेल्स जमना शुरू हो जाती हैं. लड़कियों की खासा कोशिश रहती है कि वे पैरों की सही तरह से सफाई करें जिससे पैरों में कोई सुंदर सैंडर पहनें तो उसकी शोभा भी बढ़ जाए. लेकिन, पार्लर से पेडिक्योर आमतौर पर महंगे ही होते हैं. यहां आपकी इस दिक्कत को दूर करने का ही एक तरीका दिया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं घर पर सिर्फ 20 रुपए में पेडिक्योर (Pedicure) करने का तरीका. 

Priyanka Chopra की मम्मी मधु चोपड़ा का बताया यह उबटन चेहरे पर ले आएगा निखार, आटे से आप भी कर लीजिए तैयार 

घर में पेडिक्योर करने के 3 आसान से स्टेप्स हैं जिन्हें वीडियो में देखा जा सकता है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ब्यटी का डोस नाम के पेज पर शेयर किया गया है. पहला स्टेप है पैरों को पानी में भिगोना. इसके लिए एक टब लेकर उसमें शैंपू, हल्दी, नींबू का रस (Lemon Juice) और थोड़ा बेकिंग सोडा मिला लें. इस मिश्रण में आधे से एक घंटा पैरों को भिगोकर रखें. आपको अपने पैरों को थोड़ा ब्रश से भी साफ करना होगा जिससे पैरों की अच्छी सफाई हो जाए. इस पानी में पांव भिगोने से डेड स्किन सेल्स भीग जाएंगे जिन्हें थोड़ा रगड़कर भी हटाया जा सकता है. अपने नाखूनों को घिसकर उन्हें भी शेप दें. 

दूसरे स्टेप में आपको पैरों पर स्क्रब (Foot Scrub) बनाकर लगाना है. इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में इनो डालें और उसमें थोड़ा नारियल का तेल मिलाएं. इसके बाद कॉफी पाउडर, चीनी और नींबू का रस मिलाएं और पेस्ट बनाएं. इस स्क्रब को पैरों पर लगाएं और नींबू का छिलका लेकर अच्छे से मलें. आपको पैर चमकते हुए नजर आने लगेंगे. अपने नाखुनों को साफ करने के लिए उनपर टूथपेस्ट लगाकर घिसें और साफ करें. 

International Yoga Day 2023: अपने परिवार, दोस्तों और परिचितों को दें योग दिवस की बधाई, भेजें ये खास संदेश 

तीसरे स्टेप में आपके एक कटोरी में शहद, बेसन और चंदन का पाउडर लेकर मिलाना है. इस पेस्ट को मिक्स करके पैरों पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें. बस, हो गया आपका घर पर ही पेडिक्योर. आप महीने में 2 से 3 बार इस तरह पैरों की सफाई कर सकती हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

यूपी: भारतीय तटरक्षक बल ने योग दिवस के अवसर पर योग सत्र का आयोजन किया

Featured Video Of The Day
Sambhal Bulldozer Action: अवैध निर्माण के विरुद्ध,पीले पंजे ने छेड़ा युद्ध! Yogi | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article