हाथ जाए जल या सब्जी काटते समय कट तो इन 5 चीजों को तुरंत लीजिए लगा, मिनटों में मिलेगा आराम

आज हम आपको किचन (kitchen hacks) में रखी ऐसी 5 चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिसको इन चोटों पर लगा लेती हैं तो मिनटों में आराम मिल जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अगर आपकी स्किन पर कहीं भी जले का निशान पड़ गया है तो नारियल तेल से अप्लाई कर सकती हैं.

Life hacks : किचन में कितना भी हम ध्यान से काम करें, लेकिन सब्जी काटते समय चाकू का कट लगना या फिर रोटी सेंकते समय हाथ जल ही जाता है. हालांकि हम इन छोटे-मोटे घावों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो कुछ दिन बाद बड़े घाव का रूप ले सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको किचन (kitchen hacks) में रखी ऐसी 5 चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिसको इन चोटों पर लगा लेती हैं तो मिनटों में आराम मिल जाएगा. 

त्वचा की परेशानी हो या फिर खून की कमी महिलाओं को रोज पीना चाहिए इस लाल फल का जूस, मिलते हैं गजब के फायदे

कटे और जले पर लगाएं किचन की ये चीजें

- अगर आप लिक्विड चीज से जले हैं, जैसे- चाय, कॉफी, पानी, दाल, सब्जी से तो, फिर आप उस पर तुरंत बर्फ रगड़ लीजिए. इससे आपको राहत मिलेगी. इससे आपको फफोले नहीं पड़ेंगे. 

- इसके अलावा काम करते वक्त शरीर का कोई पार्ट जल जाए तो फिर आपको उस जगह पर तुरंत पेस्ट लगा लेना चाहिए. यह पेस्ट हल्के जलने के लिए होता है. ज्यादा जलने पर आप डॉक्टर से संपर्क करें. 

- घाव की जलन और दर्द को कम करने में घी और शहद कारगर हैं. घाव को साफ पानी से धोकर सुखा लीजिए और उसके बाद घी लगाएं. असल में घी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण घाव के इन्फेक्शन को रोकने में मदद कर सकते हैं.

- वहीं, एलोवेरा जैल भी कटे जले में आराम दिलाने का काम करता है. इससे जख्म जल्दी ठीक हो जाता है. कच्चे आलू का रस भी आप अप्लाई कर सकती हैं कटे जले पर. आप आलू का एक स्लाइस लीजिए फिर, जली हुई जगह पर लगाइए. 

- अगर आपकी स्किन पर कहीं भी जले का निशान पड़ गया है तो नारियल तेल से अप्लाई कर सकती हैं. आप अगर उस जगह पर रोज लगाएंगी तो वह निशान जल्दी हल्का पड़ जाएगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान
Topics mentioned in this article