सिर दर्द में इस घेरलू नुस्खे का इस्तेमाल तेजी से दिखाता है असर, कुछ देर में ही Headache हो जाता है दूर 

Headache Home Remedies: सिर में कभी भी दर्द हो सकता है और जब दर्द शुरू होता है तो ना बैठते बनता है ना किसी तरह का काम किया जाता है. ऐसे में घरेलू उपाय रामबाण साबित हो सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Headache Remedies: इस तरह मिलेगा सिरदर्द से छुटकारा.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कुछ नुस्खे दूर करते हैं सिर का दर्द.
  • यहां दिया घरेलू उपाय है असरदार.
  • कुछ टिप्स आते हैं बेहद काम.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Home Remedies: सिर का दर्द ऐसी दिक्कत है जो कभी भी और किसी को भी हो सकती है. सिर का दर्द (Headache) होता भी अलग-अलग तरह का है. किसी को माथे के करीब दर्द होता है तो किसी को सिर के बीचोंबीच या किनारे पर दर्द महसूस होने लगता है. सिर दर्द अगर हर दूसरे-तीसरे दिन होने लगे तो बार-बार दवाई खाते नहीं बनता है. ऐसे में घरेलू नुस्खे काम आते हैं. इंस्टाग्राम यूजर शिखा श्रीवास्तव ने सिर दर्द का यह घरेलू नुस्खा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. आप सिर दर्द या माइग्रेन (Migraine) से तुरंत निजात चाहते हैं तो इस नुस्खे को आजमाकर देख सकते हैं. 

शुगर लेवल कम करने के लिए खाए जा सकते हैं ये 3 तरह के पत्ते, डायबिटीज के मरीज ऐसे करें सेवन 

सिर दर्द के घरेलू उपाय | Headache Home Remedies

5 से 7 लौंग के दाने (Cloves) लें और उसे कूट लें. शिखा के अनुसार लौंग दर्द खींचने का काम करती है. इस कुटी हुई लौंग को एक गिलास गर्म पानी में मिलाएं और पी लें. इस नुस्खे से पुराना सिर का दर्द भी चला जाता है. बेहतर असर के लिए इसका सेवन तीन दिन लगातार किया जा सकता है. 

ये टिप्स भी आएंगे काम 
  • सिर में दर्द होने पर कोशिश करें कि आप समय-समय पर पानी पीते रहें. पानी पीते रहने से शरीर में हाइड्रेशन बना रहेगा जिससे तकलीफ कम होने में मदद मिलती है. 

  • पूरी नींद लेना भी लाभकारी साबित हो सकता है. सिर दर्द हो तो थोड़ी देर सिर झुकाकर बैठें या फिर चैन से सो जाएं. नींद खुलने पर सिर के दर्द से राहत मिल जाती है. 

  • सिर में दर्द होने लगे तो एक कप अदरक की चाय (Ginger Tea) बनाकर पिएं. अदरक के एंटी-ऑक्सीडेंट्स दर्द कम करने में असर दिखाते हैं. हालांकि, अदरक की दूध वाली चाय ना पिएं बल्कि एक कप पानी में अदरक के टुकड़े डालें और से उबालकर चाय की तरह पिएं. आपको दर्द कम होता महसूस होगा. 
  • अगर सिर में जरूरत से ज्यादा दर्द होने लगे तो ठंडी सिंकाई की जा सकती है. इसके लिए बर्फ को किसी कपड़े में बांधे और सिर पर रखकर सिंकाई करें. मसल्स में जकड़न की वजह से सिर दर्द होगा तो दूर हो जाएगा. 
  • कैफीन का सेवन भी सिर का दर्द कम करने में अच्छा असर दिखाता है. इसके लिए चाय या कॉफी पिएं. 

वजन कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये Keto Friendly Drinks, पेट की चर्बी पर दिखेगा असर 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Viral Restaurant Sher-E-Punjab की तबाही के बाद लोग ख़ाली करने लगे अपने Hotel… | Manali Floods
Topics mentioned in this article