
राम नवमी पर भेजें ये खास 9 मैसेजेस
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राम नवमी है आज
भगवान राम का हुआ था आज जन्म
राम नवमी पर भेजें ये 9 मैसेज
राम नवमी 2018: जानें क्यों मनाते हैं Ram Navmi, क्या है इसका महत्व
अब प्रभु राम और मां दुर्गा के भक्तों के इतने खास दिन की बधाई एक-दूसरे को जरूर दें. इस बधाई को आप मैसेज के जरिए दे सकते हैं, इसीलिए आपके लिए यहां राम नवमी के 9 सबसे खास मैसेज दिए जा रहे हैं.
Navratri 2018: चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों में पूजी जाने वाली सभी माताओं के नाम और उनका महत्व
जिनके मन में श्री राम है
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका कल्याण है
राम नवमी की शुभ कामनाएं
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है
आपको और आपके परिवार को
राम नवमी की शुभ कामनाएं
आज प्रभु राम ने लिया था अवतार
जैसे संत सौम्य है रामजी
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो
राम नवमी की शुभ कामनाएं
राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं
राम नवमी की शुभ कामनाएं
श्री रामचन्द्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख
कर कंज, पद कंजारुणम
राम नवमी की शुभ कामनाएं
अयोध्या जिनका धाम है
राम जिनका नाम हैं
मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है
राम नवमी की शुभ कामनाएं
राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आएं
राम नवमी की शुभ कामनाएं
राम जी की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सूरुर मिलता है
जो भी जाता है राम के द्वार
कुछ न कुछ जरुर मिलता है
राम नवमी की शुभ कामनाएं
शान्ति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा
राम नवमी की शुभ कामनाएं
देखें वीडियो - देशभर में नवरात्रि के अवसर मंदिरों में रौनक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं