
होली के रंग हटाने की 10 आसान टिप्स.
Holi 2020: होली पर रंग से खेलना तो सबको पसंद है लेकिन इसके बाद जब रंग उतारने की बारी आती है तो सब परेशान हो जाते हैं. बाजारों में मिलने वाले केमिकल से भरे रंगों को त्वचा से हटाना काफी मुश्किल हो जाता है और कई बार ये एक बार में नहीं हट पाते हैं. इस वजह से रंग हटाने के लिए लोग घंटों तक शैंपू और साबुन की मदद से अपनी त्वचा पर रगड़ते रहते हैं. इस बार होली पर अगर आप चाहते हैं कि आपको बेजान और रूखी त्वचा का सामना न करना पड़े और रंग भी आसानी से हट जाए तो यहां बताई गईं खास टिप्स को जरूर पढ़ें.
यह भी पढ़ें
Hair Color Removing Tips: होली का जिद्दी रंग बालों से उतरने का नाम नहीं ले रहा, तो आजमाकर देखें ये टिप्स 2 मिनट में निकल जाएगा सारा रंग
How To Remove Color From Skin: इन आयुर्वेदिक तरीकों से छूड़ाएं स्किन से पक्के रंग, त्वचा भी रहेगी कोमल और सेफ
How To Remove Holi Color: स्किन, बाल और नाखूनों से नहीं उतर रहा होली का रंग? बिना रगड़े ऐसे करें रिमूव, नहीं होगा कोई नुकसान
यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2020: आज है होलिका दहन, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, कथा और महत्व
1. त्वचा पर से रंग हटाने के लिए गर्म की जगह ठंडे पानी का इस्तेमाल करें.
2. रंग खेलने के बाद सीधे ही बालों में शैंपू न लगाएं. पहले अपने बालों में दही या फिर अंडे का सफेद हिस्सा लगाएं और फिर एक घंटे बाद अपने बालों को धोंए.
3. अगर आप अंडा या दही नहीं लगा सकते तो बालों को नारियल के दूध से धोएं फिर शैम्पू करें.
4. गेहूं के आटे में तेल या नींबू का रस मिलाएं और पतला पेस्ट बनाएं. नहाने से पहले इसे अपनी स्किन पर मलें. ऐसा करने से रंग जल्दी उतर जाएगा.
5. रंग हटाने के लिए स्किन और बालों को बार-बार ना धोएं.

यह भी पढ़ें: Holi 2020: शिव-पार्वती से राधा-कृष्ण तक क्या आप जानतें हैं होली से जुड़ी ये मान्यताएं?
6. चेहरे का रंग हटाने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल करें.
7. होली के रंगों को हटाने के लिए किसी भी तरह का फेशियल या ब्लीच ना कराएं.
8. गर्दन या हाथों से रंग हटाने के लिए बेसन, दही और हल्दी को मिक्स कर पेस्ट बनाकर लगाएं.
9. अगर आप सिल्वर या गोल्डन गीले रंग से होली खेल रहे हैं तो उसी वक्त साफ पानी से मुंह धो लें.
10. नाखूनों पर रंग हटाने के लिए टूथपेस्ट को नाखूनों पर रगड़ें.