विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2018

सर्दियों के लिए हेयर केयर रूटीन: डैंड्रफ, रूखे बाल और हेयर फॉल से मिलेगा छुटकारा

बालों में मौजूद अतिरिक्त तेलों से छुटकारा पाने के लिए ड्राइ शैम्पू का इस्तेमाल करें. यह बालों में प्राकृतिक ऑयल को बनाए रखता है और अतिरिक्त तैलीयपन को दूर करता है. 

सर्दियों के लिए हेयर केयर रूटीन: डैंड्रफ, रूखे बाल और हेयर फॉल से मिलेगा छुटकारा
सर्दियों में बालों की ऐसे करें देखभाल
नई दिल्ली: सर्दियों में त्वचा के साथ-साथ बाल भी रूखे और बेजान हो जाते हैं. इससे ना सिर्फ डैंड्रफ बल्कि खुजली जैसी कई परेशानियां हो जाती है. ढेर शैम्पू और हेयर प्रोडक्ट्स भी इस परेशानी से निजात नहीं दिला पाते, ऐसे में ज़रूरी है कि एक्सपर्ट की एडवाइस ली जाए. यहां आपको 'द बॉडी शॉप इंडिया' की प्रमुख (ट्रेनिंग) शिखी अग्रवाल और सौंदर्य विशेषज्ञ ब्लॉसम कोचर सर्दियों के दौरान बालों की देखभाल के लिए कुछ टिप्स बता रही हैं. 

ठंडा या गरम? जानें कैसे पानी से धोने पर आपको मिलेंगे लंबे और खूबसूरत बाल​

1. दो मुंहे व रूखे बालों से छुटकारा पाने के लिए सर्दियों में हर कुछ हफ्ते पर नियमित रूप से ट्रिमिंग कराएं. 

2. बालों में मौजूद अतिरिक्त तेलों से छुटकारा पाने के लिए ड्राइ शैम्पू का इस्तेमाल करें. यह बालों में प्राकृतिक ऑयल को बनाए रखता है और अतिरिक्त तैलीयपन को दूर करता है. 

वक्त से पहले सफेद बालों की परेशानी होगी खत्म, अपनाएं ये 5 आसान तरीके​

3. बार-बार शैम्पू करने से बालों से नमी और प्राकृतिक तेल का सुरक्षात्मक लेयर निकल जाता है, इसलिए शैम्पू कम करें. गीले बालों में कंघी न करें, क्योंकि इससे बाल ज्यादा टूटते हैं.

4. हेयर स्क्रब का इस्तेमाल करें. इसके इस्तेमाल से सिर की मृत त्वचा निकल जाती है और बाल मुलायम हो जाते हैं. फिर इसे पानी से धो लें. 

सभी को होती है Ingrown Hair की परेशानी, ऐसे पाएं इससे छुटकारा​

5. बालों की कंडीशनिंग जरूर करें, इससे बाल मुलायम और मजबूत बनते हैं. बालों पर कंडीशनर पांच मिनट तक लगाए रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. सिल्की व मुलायम बालों के लिए आप हेयर मास्क का इस्तेमल भी कर सकती हैं. बालों में चौड़े दांत वाले कंघी का इस्तेमाल करें, ताकि कंडीशनर पूरे बालों को अच्छे से कवर कर ले.

सिर्फ एक ट्रिक से हमेशा के लिए दूर करें झड़ते बालों की परेशानी, जानिए कैसे​

नीचे जानें रूसी से बचाव के उपाय: 
 
dandruff

1. मृत त्वचा और फ्लेक्स निकालने के लिए बाल में अच्छे से कंघी करें और सिर पर रूसी को कंट्रोल में करने वाले लोशन को लगाए. 7-10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें.

2. एक कटोरी में एंटी डैंड्रफ शैम्पू को लेकर उसमें थोड़ा पानी मिलाए. अब इस मिश्रण को रूई के फाहे से बालों पर लगाएं. बालों पर पानी स्प्रे करके हल्के हाथों से 10 मिनट तक मसाज करें. बालों को 10 मिनट और शावर कैप में रखे और फिर पानी से धो लें. 

3. शैम्पू के बाद बालों को तौलिएं से पोंछकर सुखा लें और फिर बालों के सिरों पर एंटी डैंड्रफ कंट्रोल कंडीशनर लगाएं. दो मिनट तक लगाए रहने के बाद पानी से धो लें. 

4. डैंड्रफ कंट्रोल कॉन्सन्ट्रेट को पूरे सिर पर अच्छी तरह से लगाकर हल्के हाथों से धीरे-धीरे मसाज करें और इसे लगा रहने दें. 

INPUT-IANS

देखें वीडियो - बालों में रूसी की समस्या हो तो क्या करें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया शरीर के किस हिस्से के बालों को किस तरह हटाना चाहिए, यहां जानिए सही तरीका
सर्दियों के लिए हेयर केयर रूटीन: डैंड्रफ, रूखे बाल और हेयर फॉल से मिलेगा छुटकारा
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com