Hair Care: जिस तरह से शरीर के बाकी अंगों का ध्यान रखना जरूरी होता है ठीक उसी तरह से बालों (Hair) की केयर करना भी बहुत जरुरी होता है. अगर बालों का ध्यान नहीं रखा जाए तो ये कमजोर होने लगते हैं और ड्राईनेस (Dryness) आ जाती है. खासकर ट्रैवल करने वालों के बाल बहुत जल्दी खराब होते हैं क्योंकि बालों पर धूल- गंदगी पड़ती है. ऐसे में बालों की खास देखभाल करना जरूरी होता है. बालों को मजबूत और काला बनाने के लिए एक हेयर मास्क (Hair Mask) है जो उन्हें मजबूत और घने बनाने में मदद करता है. आइए आपको इस हेयर मास्क के बारे में बताते हैं. ये मास्क गुड़हल के फूल और दही से मिलकर बनता है.
महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
हेयर मास्क बनाने का तरीका (How To Make Hair Mask)
बालों को घना और मजबूत बनाना चाहती हैं तो इस मास्क को बनाने का तरीका पहले ज़रूर जान लें. ये बहुत ही कारगर होता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले गुड़हल के ताजे फूल लें, उसके बाद शहद और अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल ले सकते हैं. ये तीनों ही चीजें बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं. इसे बनाने के लिए पहले गुड़हल के पत्तों को धोकर अलग कर लें. अब इसमें दही और एसेंशियल ऑयल के साथ मिक्स करें. मिक्स करके एक अच्छा सा पेस्ट बना लें. जब दही में गुड़हल के पत्ते अच्छे से मिक्स हो जाए तो इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर इसे गाढ़ा पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को आप बालों में लगा सकते हैं. जो एक बहुत ही अच्छा ट्रीटमेंट है.
लगाने का तरीका (How To Apply This)
इस मास्क को भी लगाने का एक अलग तरीका है. इस पेस्ट को स्कैल्प से लेकर बालों के अंतिम सिरे तक लगाएं. इस लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि ये सारे बालों में अच्छे से लग जाए. ये जड़ों तक लगे जिससे सारे बालों को पोषण मिल सके. इससे सारे बाल हेल्दी होंगे. बालों को गहराई तक नॉरिश करता है.
कितने समय तक लगाकर रखें (For How Long Should You Keep It)
इस मास्क को लगाकर जल्द ही हटा नहीं देना है बल्कि करीब 1 घंटे तक लगे रहने देना है ताकि बालों को अच्छे से पोषण मिल सके. उसके बाद शैंपू से बालों को धो लें. बालों को धोने के बाद एक बात का ध्यान रखना है कि इन्हें नेचुरल तरीके से ही सूखने दें. बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल ना करें. साथ ही तौलिये से बालों को हल्के हाथों से पोछें ज्यादा रगड़ने की कोशिश न करें.
बदल जाएगा बालों कै टैक्सचर (Change Your Hair Texture)
ये हेयर मास्क बहुत फायदेमंद है. इसे जब आप पहली बार लगाएंगे तो उसके बाद ही आपको उसमें फर्क दिखने लगेगा. आपके बालों में एक अलग ही चमक होगी और साथ ही ये बहुत सॉफ्ट भी हो जाएंगे. इस मास्क को हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है. ये बहुत इफेक्टिव है.
इस तरह से हेयर मास्क लगाकर आप घर में ही बालों को हेल्दी बना सकती हैं. इसकी खास बात ये है कि आपके बालों में किसी तरह का केमिकल नहीं लगेगा और खराब भी कम होंगे. बालों में जितनी नेचुरल चीजें लगाई जाएं उतना ही अच्छा होता है. केमिकल से बालों को दूर ही रखना बेहतर होता है. ये बालों से गंदगी तो निकाल ही देते हैं साथ ही नेचुरली कंडीशनर भी कर देते हैं. आपको केमिकल वाले कंडीशनर को लगाने की जरुरत नहीं पड़ती है. जैसे-जैसे आप इसका इस्तेमाल करना शुरू करते हैं वैसे-वैसे इसका असर दिखने लगता है. जब आप इसे हर हफ्ते कंटिन्यू लगाएंगे तो आपके बालों में अलग ही चमक दिखने लगेगी. जिसे देखकर हर कोई आपसे चमके और मुलायम बालों का राज जरुर पूछेगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं