बालों में तेल लगाने के बाद कभी नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां, कमजोर होकर टूट सकते हैं Hair 

Hair Care Mistakes: हेयर केयर की छोटी गलतियां भी बड़ी दिक्कतों की वजह बन सकती हैं. इसीलिए बालों में तेल लगाने के बाद कुछ काम नहीं किए जाते. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Oiling Hair: तेल लगाने के बाद इन कामों को करने से बचना चाहिए. 

Hair Care: तेल मालिश बालों की देखरेख का अहम हिस्सा है, ऐसे में बालों पर तेल लगाने के बाद की जाने वाली गलतियां भी आम हैं. खासकर लड़कियां इन गलतियों (Mistakes) को करती  हैं और लंबे बाल होने के चलते बालों की दिक्कतों की सूची भी लंबी बन जाती है. बाल झड़ना, दोमुंहे बाल, रूखे-सूखे बाल, गंदगी और डैड्रफ भी हेयर केयर की गलतियों का परिणाम होते हैं. यहां जानिए बालों में तेल लगाने का क्या है सही तरीका और बालों में तेल लगाने के बाद किन कामों से परहेज किया जाना जरूरी है. 

नहीं बढ़ते बाल तो कुछ हेयर मास्क बनाकर लगा सकती हैं आप, होने लगती है Hair Growth 

बालों में तेल लगाने से जुड़ी गलतियां | Hair Oiling Mistakes 

ऑयली बालों में तेल लगाना 


अगर आपके बाल पहले से ऑयली हैं और उनपर ग्रीस नजर आ रहा है तो इन बालों में तेल लगाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे बालों पर बिल्ड अप और गंदगी बढ़ेगी. इसके अलावा जरूरत से ज्यादा ऑयली बाल (Oily Hair) होने पर स्कैल्प के छिद्र बंद होने लगते हैं या कहें पोर्स क्लोग्ड हो जाते हैं. 

रातभर तेल लगाना 

अक्सर रात के समय तेल लगाने की सलाह दी जाती है लेकिन ऑयली बालों पर गंदगी ज्यादा चिपकती है और बहुत ज्यादा लंबे समय तक तेल लगाए रखने से पोर्स बंद हो सकते हैं. बालों में हेयर वॉश (Hair Wash) से 1-2 घंटे या ज्यादा से ज्यादा 4 घंटे पहले ही तेल लगाना सही रहता है. 

Advertisement

तेल लगाकर बाल झाड़ना 


तेल लगाने के बाद बालों को झाड़ने पर बाल टूटने लगते हैं. ऑयलिंग करने पर बाल सेंसेटिव हो जाते हैं और उनपर कंघी करने से आपने देखा होगा कि जरूरत से ज्यादा बाल टूटकर कंघी पर चिपके नजर आते हैं. इसलिए बालों में तेल लगाने से पहले कंघी करना सही है लेकिन तेल लगाने के बाद नहीं. 

Advertisement

बाल बांधना 


बालों को लंबा करने के चक्कर में लड़कियां तेल लगाने के बाद बालों को टाइट गूंथकर चोटी बना लेती हैं. इससे हेयर डैमेज बढ़ता है और जड़ों से खिंचकर बाल टूटने लगते हैं. उससे दोमुंहे बालों की दिक्कत भी बढ़ती है. 

Advertisement

जरूरत से ज्यादा मालिश 

बालों पर तेल लगाकर हल्के हाथों से मालिश की जा सकती है लेकिन बहुत ज्यादा मालिश तेल लगे कमजोर बालों के टूटने का कारण बनती है. इससे बालों में गांठें बनने लगती हैं और कंघी में अटटकर यही बाल चरमराकर टूटते हैं. 

Advertisement

केले से बने ये फेस पैक्स स्किन के लिए होते हैं कमाल, Banana Face Packs से निखर जाएगी त्वचा

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Chirag Paswan: बड़ी मां से मिलने के बाद चाचा-चाची पर बरसे चिराग, कहा- माकूल जवाब मिलेगा
Topics mentioned in this article