दिमाग को कमजोर बनाती हैं कुछ आम आदतें, अगर आप भी करते हैं ये गलतियां तो संभल जाएं

Bad Habits For Brain: दिमाग हमारे शरीर का सबसे जरूरी हिस्सा है. ऐसे में दिमागी सेहत को दुरुस्त रखने के लिए कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए. ये गलतियां दिमाग को प्रभावित करती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Brain Damaging Habits: कुछ आदतें दिमाग के लिए साबित होती हैं बुरी. 

Brain Health: जिस तरह बुरी डाइट पाचन को खराब करती है उसी तरह बुरी आदतें दिमागी सेहत पर असर डालती हैं. हमारी रोजमर्रा की ऐसी कई आदतें हैं जिनसे दिमाग को नुकसान पहुंचता है और ब्रेन हेल्थ प्रभावित होती है. दिमाग शरीर का सबसे जरूरी हिस्सा है जिसके बिना बाकी शरीर सही तरह काम नहीं कर पाता है. ऐसे में दिमाग की सेहत अच्छी रखने के लिए अच्छी आदतें अपनानी जरूरी होती हैं. जानिए वो कौनसे काम या आदतें (Habits) हैं जो दिमाग पर बुरा प्रभाव डालती हैं और दिमागी सेहत को बिगाड़ती हैं. इन आदतों से परहेज करना जरूरी होता है. 

कुछ हेल्दी बीजों का सेवन ब्लड शुगर लेवल को करता है कम, Diabetes की डाइट में इन्हें किया जा सकता है शामिल

दिमाग को नुकसान पहुंचाने वाली आदतें | Habits That Damage Brain Health 

खराब स्लीपिंग शेड्यूल 

हमें आमतौर पर लगता है कि स्लीपिंग शेड्यूल खराब होने पर शरीर पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है और मोटापे या डार्क सर्कल्स जैसी दिक्कतें ही होती हैं. लेकिन, खराब स्लीपिंग शेड्यूल से दिमाग भी बुरी तरह प्रभावित होता है. अगर पूरी नींद (Sleep) ना ली जाए या रोज अलग-अलग समय पर सोया जाए तो दिमाग पर असर पड़ता है और ब्रेन डैमेज होने का खतरा बढ़ता है. सोने की बुरी आदतें ही नींद से जुड़ी बीमारियों का कारण बनती हैं. मेमोरी लॉस जैसी दिक्कतों की संभावना भी इन्हीं वजहों से बढ़ती हैं. 

Advertisement

रात में बालों से जुड़े कुछ काम हेयर ग्रोथ को बढ़ाते हैं तीन गुना तेजी से, बाल नेचुरली बनते हैं खूबसूरत 

Advertisement
जरूरत से ज्यादा तेज गाने सुनना 

आजकल हेडफोन्स में गाना तेज या बहुत ज्यादा तेज सुनने का ऑप्शन भी है. लेकिन, हर समय जरूरत से ज्यादा तेज गाने सुनते रहने से दिमाग पर असर पड़ता है. इसीलिए अक्सर कहा जाता है कि दिमागी सेहत को अच्छा रखने के लिए हर समय इयरफोन से तेज आवाज में गाने नहीं सुनने चाहिए. इससे कानों पर भी प्रभाव पड़ता है. 

Advertisement
तनाव लेना 

आजकल की जीवनशैली ऐसी हो गई है कि तनाव (Stress) भी जिंदगी का हिस्सा लगने लगा है. बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो बात-बात पर तनाव लेते हैं. इस तरह जरूरत से ज्यादा तनाव लेते रहने का सीधा प्रभाव दिमाग पर पड़ता है. दिमाग की सेहत अच्छी रखने के लिए स्ट्रेस फ्री रहना जरूरी है. 

Advertisement
जरूरत से ज्यादा शुगरी फूड्स खाना 

मीठी चीजें खाने में तो स्वादिष्ट लगती हैं लेकिन इनका बुरा असर सीधा दिमाग पर पड़ता है. जरूरत से ज्यादा शुगरी चीजें खाने पर दिमाग की रक्त वाहिनियां डैमेज हो सकती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article