विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2019

Guru Purnima 2019: गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरुओं को इन खास मैसेजेस से कहें Happy Guru Purnima

Guru Purnima Messages: गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के दिन गुरुओं की पूजा के साथ-साथ इस दिन उन्हें मोबाइल के जरिए खास मैसेज भी किए जाते हैं.

Guru Purnima 2019: गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरुओं को इन खास मैसेजेस से कहें Happy Guru Purnima
Guru Purnima Messages: गुरु पूर्णिमा के दिन आप अपने गुरु को मैसेज भेजकर आभार जता सकते हैं
नई दिल्ली:

गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) का दिन हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है. इस दिन गुरुओं की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन आदिगुरु, महाभारत के रचयिता और चार वेदों के व्‍याख्‍याता महर्षि कृष्‍ण द्वैपायन व्‍यास यानी कि महर्षि वेद व्‍यास (Ved Vyas) का जन्‍म हुआ था. गुरुओं की पूजा के साथ-साथ इस दिन उन्हें मोबाइल के जरिए खास मैसेज भी किए जाते हैं. ये साख मैसेज आप हर उस इंसान को भेज सकते हैं जिसे आप अपना गुरु मानते हैं. गुरु पूर्णिमा के इन खास मैसेजेस (Guru Purnima Messages) को भेजकर आप अपने गुरुओं के प्रति आभार जता सकते हैं

16 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन है चंद्र ग्रहण, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महर्षि वेद व्‍यास की जन्‍मकथा

गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पाय।
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

kdls511o

गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु है मेरा अनमोल,
Happy Guru Purnima

rati8k5o

सही क्या है? गलत क्या है? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है? और सच क्या है? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं आप !!
Happy Guru Purnima

6emigfb8

गुरु बिन ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिन आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,
सब गुरु की ही देन हैं !!
शुभ गुरु पूर्णिमा

vudql7qo

अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

e4tledbo

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य,
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज का भविष्य !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

4eq3491g

गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश,
ब्रह्मा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

6ntqmfi8

माता-पिता ने जन्म दिया पर,
गुरु ने जीने की कला सिखाई है,
ज्ञान चरित्र और संस्कार की,
हमने शिक्षा पाई है !!
शुभ गुरु पूर्णिमा

9v0fho4

आपसे सीखा और जाना,
आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जाना !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

b70mqom8

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर,
मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो,
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण
शुभ गुरु पूर्णिमा

5ijhug7

आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com