![Guru Purnima 2019: गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरुओं को इन खास मैसेजेस से कहें Happy Guru Purnima Guru Purnima 2019: गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरुओं को इन खास मैसेजेस से कहें Happy Guru Purnima](https://c.ndtvimg.com/2019-07/59h0lqmo_guru-purnima_625x300_15_July_19.jpg?downsize=773:435)
गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) का दिन हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है. इस दिन गुरुओं की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन आदिगुरु, महाभारत के रचयिता और चार वेदों के व्याख्याता महर्षि कृष्ण द्वैपायन व्यास यानी कि महर्षि वेद व्यास (Ved Vyas) का जन्म हुआ था. गुरुओं की पूजा के साथ-साथ इस दिन उन्हें मोबाइल के जरिए खास मैसेज भी किए जाते हैं. ये साख मैसेज आप हर उस इंसान को भेज सकते हैं जिसे आप अपना गुरु मानते हैं. गुरु पूर्णिमा के इन खास मैसेजेस (Guru Purnima Messages) को भेजकर आप अपने गुरुओं के प्रति आभार जता सकते हैं
गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पाय।
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
![kdls511o](https://c.ndtvimg.com/2019-07/kdls511o_guru-purnima_625x300_15_July_19.jpg)
गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु है मेरा अनमोल,
Happy Guru Purnima
![rati8k5o](https://c.ndtvimg.com/2019-07/rati8k5o_guru-purnima_625x300_15_July_19.jpg)
सही क्या है? गलत क्या है? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है? और सच क्या है? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं आप !!
Happy Guru Purnima
![6emigfb8](https://c.ndtvimg.com/2019-07/6emigfb8_guru-purnima_625x300_15_July_19.jpg)
गुरु बिन ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिन आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,
सब गुरु की ही देन हैं !!
शुभ गुरु पूर्णिमा
![vudql7qo](https://c.ndtvimg.com/2019-07/vudql7qo_guru-purnima_625x300_15_July_19.jpg)
अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
![e4tledbo](https://c.ndtvimg.com/2019-07/e4tledbo_guru-purnima_625x300_15_July_19.jpg)
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य,
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज का भविष्य !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
![4eq3491g](https://c.ndtvimg.com/2019-07/4eq3491g_guru-purnima_625x300_15_July_19.jpg)
गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश,
ब्रह्मा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
![6ntqmfi8](https://c.ndtvimg.com/2019-07/6ntqmfi8_guru-purnima_625x300_15_July_19.jpg)
माता-पिता ने जन्म दिया पर,
गुरु ने जीने की कला सिखाई है,
ज्ञान चरित्र और संस्कार की,
हमने शिक्षा पाई है !!
शुभ गुरु पूर्णिमा
![9v0fho4](https://c.ndtvimg.com/2019-07/9v0fho4_guru-purnima_625x300_15_July_19.jpg)
आपसे सीखा और जाना,
आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जाना !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
![b70mqom8](https://c.ndtvimg.com/2019-07/b70mqom8_guru-purnima_625x300_15_July_19.jpg)
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर,
मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो,
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण
शुभ गुरु पूर्णिमा
![5ijhug7](https://c.ndtvimg.com/2019-07/5ijhug7_guru-purnima_625x300_15_July_19.jpg)
आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं