Global Wind Day 2021: वर्ल्ड विंड डे (World Wind Day 2021) जिसे ग्लोबल विंड डे के रूप में भी जाना जाता है, हर साल 15 जून को मनाया जाता है. जरा सोचकर देखो, अगर बिना हवा के रहना पड़े तो हाल कैसा होगा. पेड़- पौधे कैसे लहराएंगे, मनुष्य सांस कैसे लेगा, ये जीवन कैसे चलेगा. यकीनन ये सवाल आपके जहन पर चल रहा होगा.
ये सच है बिना हवा के जीवन संभव नहीं है. आज भी नासा के वैज्ञानिक कई ग्रहों पर हवा तलाशने के लिए सालों से रिसर्च कर रहे हैं. हवा के प्रति लोगों का जागरूक करने के लिए वर्ल्ड विंड डे यानी वैश्विक पवन दिवस 15 जून 2021 को मनाया जाएगा.
वैश्विक पवन दिवस 75 से अधिक देशों में आयोजित किया जाता है, पवन फार्म संचालन में हैं और ऊर्जा स्वच्छ और संयुरी स्रोतों से उत्पन्न होती है.
जानें क्या है वैश्विक पवन दिवस का इतिहास
लगभग 14 साल पहले, यूरोपीय पवन ऊर्जा संघ (EWEA) और ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल (GWEC)ने इस दिन को एक साथ मनाने का फैसला किया, और इस दिन को पहली बार 2007 में यूरोप में मनाया गया था. इसके बाद 2009 में इसे विश्व स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया.
ग्लोबल विंड डे 2020: इवेंट्स
- लोग तटवर्ती और अपतटीय पवन खेतों की यात्रा करते थे.
- अभियान से जुड़ें और पवन ऊर्जा के संबंध में जानकारी लें.
- कई शहरों में, प्रदर्शन टरबाइन स्थापित किए गए हैं.
- कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं.
- पवन परेड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं