विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2018

डायबीटिज से परेशान लड़कियों को होते हैं इररेग्‍यूलर पीरियड्स

मोटापे की समस्या से पीड़ित उम्रदराज महिलाओं में पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम ( PCOS) जैसे पीरियड्स से जुड़े खतरे होते हैं. इस वजह से डायबीटिज जैसी परेशानियां हो सकती हैं.

डायबीटिज से परेशान लड़कियों को होते हैं इररेग्‍यूलर पीरियड्स
डायबीटिज की वजह से पीरियड्स में भी दिककत आ सकती है
नई द‍िल्‍ली: टाइप टू डायबीटिज से पीड़ित लड़कियों को इररेग्‍युलर यानी कि अनियमित पीरियड्स होने का जोखिम ज्यादा होता है. एक नई स्‍टडी में यह दावा किया गया है. पीरियड्स में अनियमितताओं के चलते प्रेग्‍नेंसी, हार्मोन इम्‍बैलेंस, इंफेक्‍शन, बीमारियों और सदमा लगने जैसी दिक्‍कतें हो सकती हैं.

पीरियड्स को टालने के 5 असरदार नैचुरल तरीके

मोटापे की समस्या से पीड़ित उम्रदराज महिलाओं में पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम ( PCOS) जैसे पीरियड्स से जुड़े खतरे होते हैं. इस वजह से डायबीटिज जैसी परेशानियां हो सकती हैं.

हालांकि लड़कियों में युवावस्था में डायबीटिज टाइप टू होने के चलते उनकी प्रजनन क्षमता पर पड़ने वाले असर के बारे में बहुत कम जानकारी मिलती है. 

मेनोपॉज के बाद महिलाओं में बढ़ जाता है दिल की बीमारियों का खतरा

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो की मेगान केल्से ने कहा, 'टाइप टू डायबीटिज से पीड़ित लड़कियों में पीरियड्स संबंधी समस्याओं का पता लगाना जरूरी है.'

केल्से ने कहा,  'इररेग्‍यूलर पीरियड्स की वजह से असहनीय दर्द हो सकता है, लीवर में फैट जमने की बीमारी का खतरा, प्रजनन संबंधी समस्याएं और आगे चलकर एंडोमेट्रियल कैंसर होने का खतरा भी बढ़ जाता है.' 

पीरियड्स के दर्द को और बढ़ा देती हैं ये 5 चीज़ें, रोज़ाना कर रही हैं आप इन्हें

वैज्ञानिकों ने इन नतीजों पर पहुंचने के लिए ट्रीटमेंट ऑप्शन्स फॉर टाइप टू डायबीटिज इन यूथ ( टूडे ) अध्ययन के डेटा का विश्लेषण किया. 

Video: इररेग्‍युलर पीरियड्स को न करें नजरअंदाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com