
डायबीटिज की वजह से पीरियड्स में भी दिककत आ सकती है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टाइप टू डायबीटिज वाली लड़कियों को पीरियड्स में दिक्कत आ सकती है
इस बात का खुलासा एक रिसर्च में हुआ है
साथ ही प्रेग्नेंसी और हार्मोन्स इंबैलेंस का खतरा भी रहता है
पीरियड्स को टालने के 5 असरदार नैचुरल तरीके
मोटापे की समस्या से पीड़ित उम्रदराज महिलाओं में पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम ( PCOS) जैसे पीरियड्स से जुड़े खतरे होते हैं. इस वजह से डायबीटिज जैसी परेशानियां हो सकती हैं.
हालांकि लड़कियों में युवावस्था में डायबीटिज टाइप टू होने के चलते उनकी प्रजनन क्षमता पर पड़ने वाले असर के बारे में बहुत कम जानकारी मिलती है.
मेनोपॉज के बाद महिलाओं में बढ़ जाता है दिल की बीमारियों का खतरा
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो की मेगान केल्से ने कहा, 'टाइप टू डायबीटिज से पीड़ित लड़कियों में पीरियड्स संबंधी समस्याओं का पता लगाना जरूरी है.'
केल्से ने कहा, 'इररेग्यूलर पीरियड्स की वजह से असहनीय दर्द हो सकता है, लीवर में फैट जमने की बीमारी का खतरा, प्रजनन संबंधी समस्याएं और आगे चलकर एंडोमेट्रियल कैंसर होने का खतरा भी बढ़ जाता है.'
पीरियड्स के दर्द को और बढ़ा देती हैं ये 5 चीज़ें, रोज़ाना कर रही हैं आप इन्हें
वैज्ञानिकों ने इन नतीजों पर पहुंचने के लिए ट्रीटमेंट ऑप्शन्स फॉर टाइप टू डायबीटिज इन यूथ ( टूडे ) अध्ययन के डेटा का विश्लेषण किया.
Video: इररेग्युलर पीरियड्स को न करें नजरअंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं