ऑनलाइन शॉपिंग करना आसान तो होता है लेकिन कई बार यह काफी थकाऊ भी हो जाता है.किसी भी शॉपिंग लवर से अगर आप पूछेंगे कि ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे मुश्किल क्या है तो वो आपको यही कहेंगे कि सही स्टाइल और आइटम ढूंढना काफी मुश्किल होता है. कई बार लोग एक दम से तय नहीं कर पाते कि उन पर क्या अच्छा लगेगा और इस वजह से वो अपने लिए सही आइटम का चुनाव नहीं कर पाते. अगर आप भी ऐसे हैं और आपको भी इस तरह की परेशानी आती है तो हमारे पास आपके लिए बहुत ही अच्छा हैक है, जो आपके काफी काम आ सकता है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है, "एक हैक जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है." दरअसल, वीडियो में एक महिला ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए नजर आ रही है और उसने अपने हाथ में खुद का एक छोटा सा कट आउट पकड़ा हुआ है. ऑनलाइन जूतों की शॉपिंग करते वक्त वह अलग-अलग तरह के जूतों पर अपने कट आउट लगा कर देख रही है कि उस पर सबसे अच्छे जूते कौन से लग रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को फेसबुक पेज जेडएम ने शेयर करते हुए लिखा, ''मेगन की ऑनलाइन शॉपिंग ट्रिक लाजवाब है''. बता दें, जेडएम न्यूजीलैंड का एक रेडियो स्टेशन है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 15 फरवरी को शेयर किया गया था. तब से अब तक इस पर 46,000 से अधिक लोग कमेंट कर चुके हैं. वहीं 14,000 से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है और इसे 2,600 से अधिक बार शेयर किया गया है. एक यूजर ने लिखा, ''मैं भी अपनी एक बैठी हुई तस्वीर का इस्तेमाल फर्नीचर की शॉपिंग के लिए करुंगी''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''यह वाकई जीनियस आइडिया है''.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं