कभी भी फूल जाता है पेट तो यहां जानिए कौनसे फल खाने पर नहीं होती है ब्लोटिंग और पाचन रहता है अच्छा 

Bloating Home Remedies: अगर आप भी पेट फूलने से अक्सर ही परेशान रहते हैं तो यहां जानिए किस तरह इस दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है. कुछ फल तेजी से दिखाते हैं अपना असर. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fruits For Bloating: इस तरह दूर होगी पेट फूलने की दिक्कत.

Bloating Remedies: सही खाना ना खाने पर या सही तरह से खाना ना खाने पर भी ब्लोटिंग की दिक्कत हो सकती है. ब्लोटिंग यानी पेट फूलना. कुछ सड़ा-गला खा लिया, मसालेदार खा लिया, किसी खाने में बहुत ज्यादा तेल हो या फिर गलत फूड कोंबिनेशंस खा लिए जाएं तो भी पेट फूल सकता है. इसके अलावा, खाना बहुत जल्दी-जल्दी खाने पर, बिना चबाए खाने पर या फिर खाने के साथ लगातार पानी पीते रहने पर भी पेट बिगड़ सकता है और फूल सकता है. ऐसे में कुछ फल पेट फूलने (Bloating) की इस दिक्कत से निजात दिला सकते हैं. यहां जानिए कौनसे हैं ये फल (Fruits) जिन्हें खाने पर पेट नहीं फूलता और पाचन दुरुस्त रहने में भी मदद मिलती है. 

इन 5 एंटी-एजिंग फलों को खाना कर दिया शुरू तो चेहरे पर नहीं दिखेंगी झुर्रियां, स्किन जवां बनी रहेगी आपकी 

ब्लोटिंग कम करने वाले फल | Fruits That Reduce Bloating 

केला 

पेट की दिक्कतों को दूर करने में केले बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. खासकर पेट फूलना कम करने के लिए केले खाए जा सकते हैं. केले में फाइबर और पौटेशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है. पेट फूलने से परेशान हैं तो दिन में एक से दो बार केले खाए जा सकते हैं. 

Advertisement

इन भूरे बीजों से 2 मिनट में बन जाता है वेट लॉस वॉटर, इस पानी से पिघलेगी जिद्दी से जिद्दी चर्बी 

Advertisement
संतरा 

विटामिन सी से भरपूर संतरे (Orange) फाइबर के भी अच्छे स्त्रोत होते हैं. इन्हें खाने पर बाउल मूवमेंट्स अच्छी होती हैं और पाचन दुरुस्त रहता है. पेट फूलने की दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए खासतौर से संतरे खाए जा सकते हैं. 

Advertisement
अनानास 

फलों में अनानास भी पेट की सेहत के लिए अच्छा है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण डाइजेस्टिव प्रोब्लम्स को दूर रखते हैं. अनानास रोजाना खाए जा सकते हैं या फिर पेट फूलने की स्थिति में इन्हें तकलीफ दूर करने के लिए खाया जा सकता है. 

Advertisement
बेरीज 

स्ट्रॉबेरीज, ब्लूबेरीज और ब्लैकबेरीज वगैरह एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी स्त्रोत होती हैं. इन बेरीज को खानपान का हिस्सा बनाने पर गट हेल्थ अच्छी रहती है. आप ब्लोटिंग से छुटकारा पाने के लिए बेरीज खा सकते हैं. 

ये नुस्खे भी आते हैं काम 
  • फल खाने के अलावा भी रसोई की कुछ ऐसी चीजें हैं जो ब्लोटिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. सौंफ का पानी (Fennel Seeds Water) पेट फूलने की दिक्कत का रामबाण इलाज साबित होता है. 
  • नींबू का पानी भी स्थिति में पिया जा सकता है. नींबू का नमक वाला पानी ज्यादा बेहतर असर दिखाता है. इससे शरीर से गंदे टॉक्सिंस भी निकल जाते हैं. 
  • आप टमाटर खाकर भी पेट फूलने की दिक्कत से दिक्कत से निजात पा सकते हैं. पेट फूलने पर टमाटर का रस भी पिया जा सकता है. 
  • अजवाइन का पानी एक और ऐसा मसाला है जो फूले पेट को ठीक करने में असरदार होता है. इससे पेट में होने वाला दर्द भी कम होता है. 
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Ludhiana में NRI युवक ने क्यों दी जान? California से पंजाब लाए जाएंगे दो Gangster!
Topics mentioned in this article