रात के समय भूल से भी नहीं खाने चाहिए कुछ फल, तबीयत बिगड़ते नहीं लगती है देर

Fruits To Avoid In Dinner: रात के समय कुछ फल खाने पर सेहत खराब हो सकती है. इससे कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी हो सकती हैं और पेट बिगड़ता है सो अलग.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Fruits To Avoid Eating At Night: रात के समय कुछ फलों से दूरी बनाने में है भलाई.

Unhealthy Foods: फल सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. डाइट में प्रतिदिन फलों को शामिल करने से शरीर को कई जरूरी विटामिन और खनिज मिलते हैं जो हमें स्वस्थ रखते हैं. फलों में विटामिन और मिनरल्स के साथ-साथ एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है जो बीमारियों से बचाने का काम करते हैं. लेकिन, फलों का पूरा फायदा तब ही मिलता है जब उन्हें सही समय पर खाया जाए. फलों को खाने का सबसे अच्छा समय नाश्ते के बाद और लंच के पहले माना जाता है. कुछ फल तो रात में खाने से नुकसान भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से फल है जिन्हें रात के समय खाने से परहेज करना चाहिए.

यूरिक एसिड बढ़ने लगा है तो डाइट में शामिल कर लीजिए यह एक फल, High Uric Acid होने लगता है कम 

रात के समय इन फलों से रहें दूर | Fruits To Avoid At Night

केला

न्यूट्रिएंट्स से भरपूर केला खाने से कई फायदे होते हैं लेकिन रात में केला खाने से नुकसान हो सकता है. केले में कैलोरी की मात्रा काफी ज्यादा होती है जिसके कारण रात के समय खाने के कारण अपच की दिक्कत हो सकती है.

Advertisement

त्वचा की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतें दूर कर देगा दूध अगर लगाएंगे इस तरह, दाग-धब्बे हो जाएंगे छूमंतर 

सेब

सेब को सेहत के लिए बेहतरीन फल माना जाता है. यह कई बीमारियों से बचाता है लेकिन अगर सेब को रात में खाया जाए तो इसमें मौजूद फाइबर के कारण पाचन तंत्र (Digestive System) के खराब होने का खतरा हो सकता है. एसिडिटी के कारण नींद आने में भी परेशानी हो सकती है.

Advertisement
संतरा

विटामिन सी से भरपूर संतरा बॉडी के इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है. हालांकि, रात में संतरा बिलकुल नहीं खाना चाहिए. रात में संतरा खाने से गला खराब होने और सीने में जलन जैसी दिक्कत हो सकती है.

Advertisement
अमरूद

अमरूद (Guava) विटामिन सी से भरपूर होने के कारण काफी फायदेमंद होते हैं. ये फाइबर से भी भरपूर होते हैं इसलिए रात में खाने से गला खराब होने और पेट फूलने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Advertisement
अनानास

अनानास भी संतरे की तरह एसिडिक फ्रूट है. रात में अनानास खाने से सीने में जलन और पेट फूलने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र की सियासत में Resort Politics की Entry, बना मेगाप्लान!
Topics mentioned in this article