विज्ञापन

बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए कर दी है ऐसी भविष्यवाणी, लोग इसे सुनकर हैं खौफ में

बाबा वेंगा (Baba Venga) के बारे में जिसने नहीं सुना उनके बता दें कि यह बुल्गारिया की नेत्रहीन भविष्यवक्ता है, जिनकी की भविष्यवाणी धरती पर सही साबित हुई हैं. अब बावा वेंगा ने साल 2025 की भी भविष्यवाणी की है.

बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए कर दी है ऐसी भविष्यवाणी, लोग इसे सुनकर हैं खौफ में
आइए जानते हैं साल 2025 में क्या-क्या होने वाला है. 

Baba Vanga Prediction for 2025 :साल 2024 अपने आखिरी महीने दिसंबर में चल रहा है. लोग आने वाले नए साल 2025 (New Year 2025) के बारे में अभी से सोचने में जुट गए हैं. लोगों के बीच चर्चा है कि आने वाला साल 2025 कैसा होगा. साल दर साल नए साल की भविष्यवाणी पर भी लोगों की नजरे टिकी रहती हैं. ऐसे में, ज्योतिषी और भविष्यवक्ता भी हर नए साल की भविष्यवाणी करने में जुटे हुए हैं. हालांकि, भविष्यवक्ताओं की कुछ भविष्यवाणी (Future Prediction)सच भी साबित होती है और कुछ नहीं. बाबा वेंगा के बारे में जिसने नहीं सुना उनके बता दें कि यह बुल्गारिया की नेत्रहीन भविष्यवक्ता है, जिनकी की भविष्यवाणी धरती पर सही साबित हुई हैं. जानकर हैरानी होगी कि बाबा वेंगा (Baba Vanga) ने साल 2025 की भी भविष्यवाणी की है. आइए जानते हैं साल 2025 में क्या-क्या होने वाला है. 

रात में मुंह में लौंग रखकर सोते हैं आप तो जान लें किस तरह करें सेवन, फिर मिलेंगे ज्यादा फायदे

कौन हैं बाबा वेंगा, जिसने की 2025 की भविष्यवाणी 
पहले यह जान लेते हैं आखिर कौन हैं बाबा वेंगा ? फ्रांसीसी ज्योतिष नास्त्रेदमस का नाम दुनियाभर में मशहूर हैं, जो भविष्यवाणी करने के लिए जाने जाते हैं. बाबा वेंगा को बाल्कन का नास्त्रेदमस कहा जाता है. बाबा वेंगा साल 1911 में पैदा हुई थीं और साल 1996 में 88 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि बाबा वेंगा ने अपने मरने से पहले 5000 से भी ज्यादा भविष्यवाणी की थीं, जिनमें से कई भविष्यवाणी धरती पर सच साबित हुी है. इसमें अमेरिका में 9/11 हमला, सोवियत संघ का विघटन जैसी भविष्यवाणी बावा वेंगा ने की थी, जो सच साबित हुई और इसके बाद से लोगों का बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों पर विश्वास बढ़ने लगा था. शायद ही आपको पता हो बाबा वेंगा ने अपनी मौत की भी भविष्यवाणी की थी, जो साबित हुई. बाबा वेंगा ने कहा था कि उनकी मौत 11 अगस्त 1996 को होगी और उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई. इसके बाद से भविष्यवक्ताओं को उनकी भविष्यवाणियों पर विश्वास होने लगा. गौरतलब है कि महज 12 साल की उम्र में बाबा वेंगा एक तूफान में फंस गई थीं, जहां उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

2025 में क्या-क्या होने वाला है
बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में साल 2025 के लिए भी भविष्यवाणी की थी. बाबा वेंगा की मानें तो साल 2025 में तीसरा विश्वयुद्ध होने जा रहा है, जिसकी अटकलें सालों से लगाई जा रही हैं. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में यूरोप से इस्लाम और धरती से इंसान के खत्म होने की बातें भी लिखी हैं. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक मजबूत वैश्विक नेता बनकर सामने आएंगे. बता दें, रूस बीते दो साल से यूक्रेन पर हमला कर रहा है और वहां त्राही-त्राही मची हुई है. साथ ही कहा है कि आने साल 2025 में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष छिड़ने जा रहा है और इसकी चपेट में पूरी दुनिया आएगी. बता दें, दुनिया में इस वक्त कई देशों में जंग छिड़ी हुई हैं, इसमें फिलिस्तीन और इजरायल के नाम भी शामिल हैं. जहां, नरसंहार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं. 

2025 में खत्म हो जाएंगा इंसान
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2025 में इंसानी दुनिया खत्म होने जा रही है. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी कहती है कि साल 2025 में कई बड़ी घटनाएं होंगी, जो इंसान के विनाश का कारण बनेंगी. वहीं, बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी से लोगों में चिंता की लहर दौड़ गई है.  दुनिया में कई देशों में हो रहे युद्ध और उथल-पुथल के कारण लोगों को बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सटीक लग रही हैं. वहीं, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, 5079 में पूरी दुनिया का ही खात्मा हो जाएगा. ऐसे में साल 2025 को शुरू होने में अभी 25 दिन बाकी है, लेकिन यह बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी अब लोगों की चिंता और भी बढ़ाने जा रही है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com