
लंदन:
अब आप खिड़कियों में नैचुरल रोशनी के लिए कांच की जगह मजबूत पारदर्शी लकड़ी लगवा सकते हैं, क्योंकि वैज्ञानिकों ने एक नए मजबूत वस्तु की खोज कर ली है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका प्रयोग सौर ऊर्जा के पैनल में भी किया जा सकेगा। यह शोध बायोमैक्रोमोलेक्यूल जर्नल में प्रकाशित किया गया है।
बिजली बिल को करेगा कम
इस शोध में कहा गया, "लोग अक्सर अपने घर में उजाला लाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं, जैसे हल्के रंग की पेंट करना, आइनों का प्रयोग करना या फिर काफी सारे लैंप और बल्ब आदि लगाना। लेकिन अगर घर की दीवारें ही पारदर्शी हो जाए तो यह कृत्रिम रोशनी की जरूरत घटा देगा। साथ ही उसमें होने वाले खर्च में भी कमी आएगी।" हाल के शोधों में लकड़ी से पारदर्शी कागज तैयार करने में सफलता मिली है। अब इससे और भी मजबूत सामान बनाने का रास्ता खुल गया है।
स्वीडन के स्टॉकहोम स्थित केटीएच रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के लार्स बरग्लूंड और उनके सहयोगी इस संभावना को आगे बढ़ाने पर काम करना चाहते हैं।
बिजली बिल को करेगा कम
इस शोध में कहा गया, "लोग अक्सर अपने घर में उजाला लाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं, जैसे हल्के रंग की पेंट करना, आइनों का प्रयोग करना या फिर काफी सारे लैंप और बल्ब आदि लगाना। लेकिन अगर घर की दीवारें ही पारदर्शी हो जाए तो यह कृत्रिम रोशनी की जरूरत घटा देगा। साथ ही उसमें होने वाले खर्च में भी कमी आएगी।" हाल के शोधों में लकड़ी से पारदर्शी कागज तैयार करने में सफलता मिली है। अब इससे और भी मजबूत सामान बनाने का रास्ता खुल गया है।
स्वीडन के स्टॉकहोम स्थित केटीएच रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के लार्स बरग्लूंड और उनके सहयोगी इस संभावना को आगे बढ़ाने पर काम करना चाहते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं