गंदे कॉलेस्ट्रोल को करना है कम तो इन फूड्स को बना लें डाइट का हिस्सा, नसों से निकल जाएगा Bad Cholesterol 

Cholesterol Reducing Foods: गंदा कॉलेस्ट्रोल यानी LDL बढ़ने लगता है तो स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों में भी इजाफा होता है. ऐसे में बैड कॉलेस्ट्रोल कम करने के लिए खानपान में कुछ फूड्स को खासतौर से शामिल किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
High Cholesterol Home Remedies: हाई कॉलेस्ट्रोल कम करने के लिए क्या खाएं जानिए यहां. 

Bad Cholesterol Diet: कॉलेस्ट्रोल शरीर की हर सेल में पाया जाता है. शरीर को सही तरह से काम करने के लिए कॉलेस्ट्रोल की जरूरत होती है. लेकिन, अगर खून में कॉलेस्ट्रोल की मात्रा जरूरत से ज्यादा बढ़ जाए तो यह रक्त वाहिनियों से चिपकने लगता है और खून के बहाव में अवरोध पैदा करता है. इससे धमनियों को तो नुकसान होती ही है, साथ ही शरीर के अलग-अलग हिस्सों तक खून सही तरह से नहीं पहुंच पाता. इससे हाथ-पैरों में दर्द रहने लगता है, हार्ट अटैक आने की संभावना बढ़ जाती है और मोटापा बढ़ता है सो अलग. हाई कॉलेस्ट्रोल (High Cholesterol) को कम करने के लिए जीवनशैली और खानपान में बदलाव करने की जरूरत होती है. यहां जिन फूड्स का जिक्र किया जा रहा है उनके सेवन से गंदा कॉलेस्ट्रोल कम हो सकता है. इन फूड्स में लहसुन भी शामिल है. यहां जानिए डाइट में किन-किन चीजों को शामिल किया जा सकता है. 

डाइटीशियन ने बताया हाई बल्ड प्रेशर का इलाज, कहा इस जूस को पीने पर कम होगा High BP 

कॉलेस्ट्रोल कम करने वाले फूड्स | Foods That Reduce Cholesterol 

कच्चा लहसुन 

कच्चे लहसुन में एलिसिन होता है जो कॉलेस्ट्रोल को कम करने में फायदेमंद है. रोजाना एक से दो लहसुन (Garlic) के टुकड़े कूटकर खाए जा सकते हैं. इसके अलावा लहसुन का पानी भी पिया जा सकता है. अलग-अलग डिशेज में भी लहसुन को डालकर खा सकते हैं. 

अदरक 

एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर अदरक के सेवन से भी हाई कॉलेस्ट्रोल कम हो सकता है. अदरक को कच्चा खाया जा सकता है या फिर इसे पानी में डालकर उबालें और फिर गर्म करके पिएं. अदरक शरीर से गंदे टॉक्सिंस को निकालने में बेहद फायदेमंद होता है. 

Advertisement
धनिया के दाने 

धनिया के दाने कॉलेस्ट्रोल कम करने के लिए खाए जा सकते हैं. धनिया शरीर से एक्सेस कॉलेस्ट्रोल कम करने में असरदार होता है. इन बीजों को पानी में उबालकर इस पानी को पीने पर फायदा मिलता है. 

Advertisement
काली मिर्च 

काली मिर्च (Black Pepper) में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं. काली मिर्च के दानों का सेवन करने पर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम होता है. ऐसे में कॉलेस्ट्रोल लेवल्स कम होने में भी असर दिखता है. 

Advertisement
ओट्स 

हाई कॉलेस्ट्रोल से परेशान लोग ओट्स को डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. ओट्स फाइबर से भरपूर होते हैं और इनके सेवन से ना सिर्फ कॉलेस्ट्रोल कम होता है बल्कि वजन कम होने में भी इसके फायदे नजर आते हैं. 

Advertisement
सूखे मेवे 

बादाम, अखरोट और मूंगफली ऐसे सूखे मेवे हैं जिनके सेवन से कॉलेस्ट्रोल कम होने में फायदा मिलता है. इन सूखे मेवों को स्नैक्स की तरह खाया जा सकता है और डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. 

हाई कॉलेस्ट्रोल में क्या नहीं खाना चाहिए 

अगर आपका कॉलेस्ट्रोल ज्यादा है तो खानपान की ऐसी कुछ चीजें हैं जिन्हें खाने से परहेज करना जरूरी है. 

  • हाई कॉलेस्ट्रोल की दिक्कत में पैकेटबंद फूड्स खाने से परहेज करना चाहिए. 
  • फुल फैट डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे आइसक्रीम, होल मिल्क और मक्खन खाने से बचना चाहिए, 
  • बेक्ड और मीठी चीजों से परहेज जरूरी है. 
  • जरूरत से ज्यादा ऑयली फूड्स नहीं खाने चाहिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Salman Khan की घड़ी को लेकर हुआ विवाद, राम मंदिर की तस्वीर देख भड़के मौलाना | Ram Mandir Watch