पेट खराब है तो इन चीजों को खाने पर पाचन हो जाएगा ठीक, बार-बार गैस बनने की दिक्कत भी होगी दूर

Digestive Issues: खानपान की ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो पाचन के लिए बेहद अच्छी साबित होती हैं. इन चीजों को खाने पर पेट की सेहत अच्छी रहती है और बार-बार पेट खराब नहीं होता रहता.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Foods For Better Digestion: पाचन को अच्छा रखते हैं कुछ फूड्स. 

Healthy Foods: खानपान अगर सही ना हो तो पाचन पर प्रभाव पड़ता है. खाने-पीने की ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनसे पेट में आयदिन गड़बड़ी होने लगती है. कुछ चटपटा हो, मिर्च मसाले वाला हो या फिर तला-भुना, पेट तुरंत खराब हो जाता है और पेट में गैस (Gas) या एसिडिटी बनने लगती है. हर दूसरे दिन पेट संबंधी दिक्कतें (Stomach Problems) होना पाचन बिगड़ने का संकेत भी हो सकता है. यहां जानिए ऐसे कौनसे फूड्स हैं जिन्हें खाने पर पेट अच्छा रहता है और पेट में गड़बड़ी नहीं होती रहती. इन चीजों को खाने पर पाचन सुधर जाता है. 

खराब ब्लड सर्कुलेशन होने पर शरीर में दिखने लगते हैं ये लक्षण, जानिए कारण और बचाव भी

अच्छे पाचन के लिए फूड्स | Foods For Better Digestion 

सौंफ 

ब्लोटिंग (Bloating) या पेट फूलने की दिक्कत से लेकर एसिडिटी को ठीक करने में भी सौंफ का असर देखा जा सकता है. सौंफ खाने पर पेट की सेहत अच्छी रखती है. यह पेट को ठंडक तो देता ही है साथ ही पाचन को बेहतर बनाने में असरदार है. 

दही 

पाचन सुधारने में दही के फायदे भी देखे जा सकते हैं. दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं जो पेट को दुरुस्त रखते हैं. दही को सादा भी खा सकते हैं या फिर इसका रायता बनाकर भी सेवन किया जा सकता है. 

Advertisement
अदरक 

पेट की दिक्कतों में अदरक (Ginger) रामबाण साबित होता है. इसके सेवन का तरीका भी बेहद आसान है. अदरक को छोटे टुकड़ों में काटकर डेढ़ कप पानी मिलाकर उबाल लें. इसे कप में छानें और इस अदरक वाली चाय को पिएं. स्वाद के लिए इसमें हल्का शहद या नींबू का रस भी डाला जा सकता है. 

Advertisement
चिया सीड्स 

पाचन को अच्छा रखने के लिए रोजाना चिया सीड्स का सेवन भी कर सकते हैं. ये बीज फाइबर से भरपूर होते हैं. पेट की दिक्कतों को दूर करने में फाइबर का बेहद अच्छा असर दिखता है. फाइबर के अलावा चिया सीड्स में गट फ्रेंडली बैक्टीरिया भी होते हैं. 

Advertisement
सेब 

फाइबर से भरपूर सेब (Apple) भी सेहत के लिए कमाल का साबित होता है. सेब का असर पाचन को सुधारने में खासतौर से नजर आता है. सेब खाने पर कब्ज की दिक्कत दूर होती है और दस्त से भी छुटकारा मिल जाता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: जल्दी चुनिए मुख्यमंत्री, नहीं तो...मुश्किल में आए फडणवीस-शिंदे!