विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2022

Tara Sutaria के इन पांच कैजुअल लुक्स से नहीं हटती नजर, आप भी कर सकती हैं ट्राई

तड़प, मरजावां और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं तारा सुतारिया का हर लुक कमाल का होता है. पार्टी लुक्स में वे जितनी सिजलिंग लगती हैं उनके ऑफ-स्क्रीन लुक्स के साथ-साथ कैजुअल लुक्स भी उतने ही इंप्रेसिव होते हैं.

Tara Sutaria के इन पांच कैजुअल लुक्स से नहीं हटती नजर, आप भी कर सकती हैं ट्राई
तारा सुतारिया के ऐसे ही पांच कैजुअल लुक की बातें करने जा रहे हैं जो स्टाइल स्टेटमेंट क्रीएट करते हैं. 
नई दिल्ली:

तारा सुतारिया भले ही इंडस्ट्री में अभी नई हैं, लेकिन उनका स्टाइल बॉलीवुड की नामचीन और बड़ी अभिनेत्रियों से कम नहीं है. तड़प, मरजावां और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं तारा सुतारिया का हर लुक कमाल का होता है. पार्टी लुक्स में वे जितनी सिजलिंग लगती हैं उनके ऑफ-स्क्रीन लुक्स के साथ-साथ कैजुअल लुक्स भी उतने ही इंप्रेसिव होते हैं. उनके कैजुअल लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा होती है. उनके कैजुअल लुक कलेक्शन में टी शर्ट्स से लेकर फ्लर्टी ड्रेसेस शामिल हैं. आज हम यहां तारा सुतारिया के ऐसे ही पांच कैजुअल लुक की बातें करने जा रहे हैं जो स्टाइल स्टेटमेंट क्रीएट करते हैं. 

क्रॉप टॉप शॉर्ट्स विद पेस्टल स्ट्राइप ब्लेज़र
टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंती 2 की शूटिंग कर रहीं तारा सुतारिया को हाल में मोहित सूरी के ऑफिस के बाहर ऑफ ड्यूटी लुक में स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस ने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ हाई वेस्ट डेनिम कट-ऑफ शॉर्ट्स पहना. इसके साथ उन्होंने ओवरसाइज्ड ब्लेजर पहना. उनके लुक में चार चांद जोड़ रहे इस ब्लेजर में पिंक और ग्रीन स्ट्राइप्स बने हुए थे. इस लुक को ऑल व्हाइट रखने लिए तारा सुतारिया ने व्हाइट स्नीकर्स चूज किया और इसके साथ उन्होंने गोल्डन हैंडल वाली व्हाइट बैग कैरी की. मिडिल पार्टेड पोकर स्ट्रेट हेयर और न्यूट्रल टोन में मैट मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया. ठंड के मौसम में आप इस स्टाइल को रिक्रिएट करने का सोच रही हैं तो आप शॉर्ट्स की जगह जींस पहन सकती हैं, इससे आपका लुक स्टाइलिश तो लगेगा ही साथ ही आप गर्म भी महसूस करेंगी.

बैकलेस प्रिंटेड बॉडी सूट के साथ जींस 
तारा सुतारिया को अक्सर ऑफ ड्यूटी या कैजुअल लुक में कंफर्टेबल कुर्ते, क्रॉप टॉप, डेनिम्स, मैचिंग स्वेट सेट और फ्लर्टी ड्रेसेस में देखा जाता है. अपने एक लेटेस्ट लुक में एक्ट्रेस बेहद कंफर्टेबल और स्टाइलिश नजर आईं. उन्होंने बैकलेस प्रिंटेड बॉडीसूट और बैगी जींस में कम्फर्ट-फर्स्ट अप्रोच रखा. रिप्ड हाई वेस्ट फ्लेयर्ड जींस के साथ एक्ट्रेस ने ग्रे और ब्लैक ज़ेबरा प्रिंट बॉडी सूट कैरी किया. इस लुक को पूरा करने के लिए तारा सुतारिया ने अपने मिनी शोल्डर बैग्स के कलेक्शन से ग्रे बैग को चूज किया. कॉफी डेट पर जाना हो या लंच पर उनका ये लुक बिल्कुल परफेक्ट है. 

सिजलिंग नाइट आउट लुक
Tara Sutaria को अक्सर क्रॉप टॉप में अपने वेल टोंड एब्स को फ्लॉन्ट करते देखा जाता है. अपनी दोस्त और मेकअप आर्टिस्ट, श्रद्धा मेहता के साथ इस तस्वीर में एक्ट्रेस का नाइट आउट लुक बेहद सिजलिंग नजर आ रहा है. तारा सुतारिया ने इस लुक में हाई वेस्ट ट्राउज़र्स के साथ ज़ेबरा प्रिंट ब्रालेट को पेयर किया और इसके साथ स्टाइलिश ब्रांडेड बेल्ट ऐड किया हैं. इस लुक में ग्लैमर ऐड करते हुए तारा सुतारिया ने लॉन्ग गोल्ड ईयररिंग्स कैरी किया है. स्मोकी आइज, न्यूड लिप्स और खुले मेसी हेयर के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है. 

कंफर्टेबल को-आर्ड लुक
क्रॉप्ड स्वेटशर्ट और मैचिंग जॉगर्स पहने तारा सुतारिया बेहद स्टाइलिश और अट्रैक्टिव नजर आई. गुलाबी रंग का बोल्ड शेड उन पर खूब जच रहा है. इस ओवरसाइज्ड स्वेटर के साथ पॉकेट वाला स्लिम जॉगर्स उनके लुक को बैलेंस कर रहा है. पिंक को-आर्ड सेट के साथ एक्ट्रेस ने गोल्ड चेन वाली व्हाइट बैग कैरी किया है, जो उनके एथलेजर आउटफिट को एक एलिगेंट फिनिश दे रहा है. सुपर स्ट्रेट लॉक्स, पिंक चिक और क्रीमी पिंक लिप कलर अभिनेत्री की खूबसूरती को और बढ़ा रहा है. 

ब्लैक टी-शर्ट एंड शॉर्ट्स 
तारा सुतारिया ने हाल में ओवर साइज्ड ब्लैक टी-शर्ट को बाइकर शॉर्ट्स के साथ पेयर किया. इस लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने जिन एक्सेसरीज को चूज किया वो काफी खास था. इस आउटिंग लुक के लिए उन्होंने दो मिनी हैंडबैग कैरी किया. इसमें एक ब्लैक शोल्डर बैग और एक नियॉन पाउच शामिल है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Casual Looks Of Tara Sutaria, Tara Sutaria, तारा सुतारिया कैजुअल लुक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com