10 फल खाने से घटने लगेगी चर्बी, 3 महीने में 9kg वजन घटाने वाली Fitness coach ने शेयर किया आसान हैक

Fruits For Weight Loss: कुछ फल ऐसे होते हैं, जो शरीर की चर्बी घटाने में बहुत मदद करते हैं. ये फल हेल्दी भी होते हैं और पेट को भरा रखते हैं, जिससे बार-बार भूख भी नहीं लगती है. यहां हम आपको 10 ऐसे ही फलों के बारे में बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
वेट लॉस के लिए खाना शुरू कर दें ये 10 फल

Fruits For Weight Loss: मोटापा आज के समय में हर दूसरे शख्स की परेशानी बन चुका है. इसके पीछे खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट सबसे अहम कारण हैं. हालांकि, एक अच्छी बात यह है कि खानपान में सुधार कर मोटापे से छुटकारा भी पाया जा सकता है. खासकर कुछ फल ऐसे होते हैं, जो शरीर की चर्बी घटाने में बहुत मदद करते हैं. ये फल हेल्दी भी होते हैं और पेट को भरा रखते हैं, जिससे बार-बार भूख भी नहीं लगती है. यहां हम आपको 10 ऐसे ही फलों के बारे में बता रहे हैं.

एक महीने तक रोज सुबह बस 3 मिनट मलासन करने से क्या होगा? Yoga एक्सपर्ट ने बताया दूर हो जाएंगी ये 4 बड़ी दिक्कत

दरअसल, फिटनेस कोच विमल राजपूत ने 3 महीने में करीब 9 किलो वजन कम किया है. विमल ने ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए इन फलों की लिस्ट शेयर की है. अपनी पोस्ट में फिटनेस कोच बताती हैं, कुछ खास फल खाने से पेट की चर्बी जल्दी कम होती है. ये फल न सिर्फ फैट बर्न करते हैं, बल्कि पाचन भी ठीक रखते हैं और शरीर को ताकत भी देते हैं. 

वेट लॉस के लिए खाना शुरू कर दें ये 10 फल 

नंबर 1- ग्रेपफ्रूट (Grapefruit)

फिटनेस कोच के मुताबिक, ग्रेपफ्रूट शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज करता है, जिससे बॉडी ज्यादा कैरोली बर्न करती है और इस तरह वेट लॉस में मदद मिलती है. 

नंबर 2- बेरीज (Strawberry, Blueberry, Raspberry)

विमल राजपूत बताती हैं, बेरीज में नेचुरल शुगर की मात्रा कम और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है. फाइबर लंबे समय तक पेट को भरा रखता है, इससे आपको बार-बार भूख का एहसास नहीं होता है. यानी आप ओवरईटिंग नहीं करते हैं और इस तरह आपको वेट लॉस करने में मदद मिलती है.

नंबर 3- सेब (Apple)

सेब में भी फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, इसे खाने से पेट देर तक भरा रहता है.

नंबर 4- एवोकाडो (Avocado)

एवोकाडो में हेल्दी फैट्स होते हैं, जो पेट की चर्बी घटाने में मदद करते हैं.

नंबर 5- तरबूज (Watermelon)

तरबूज पानी से भरपूर होता है, जिससे शरीर हाइड्रेट रहता है और इंफ्लेमेशन कम होती है.

नंबर 6- अनानास (Pineapple)

अनानास में ब्रोमेलिन नाम का एक एंजाइम होता है, जो पाचन ठीक करता है और पेट की सूजन कम करता है. फिटनेस कोच वेट लॉस के लिए इस फल को सबसे ज्यादा फायदेमंद बताती हैं.

Advertisement
नंबर 7- कीवी (Kiwi)

कीवी में भी फाइबर ज्यादा होता है. आप इस फल को अपनी वेट लॉस डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

नंबर 8- संतरा (Orange)

संतरा कम कैलोरी वाला फल है, जिसमें विटामिन C होता है और ये फैट बर्न में मदद करता है.

नंबर 9- अनार (Pomegranate)

ये फल एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है, जो सूजन कम करता है और चर्बी घटाने में मदद करता है.

नंबर 10- नाशपाती (Pear)

इन सब से अलग फिटनेस कोच नाशपाती खाने की सलाह देती हैं. इसमें भी फाइबर अच्छा होता है, जो भूख को कंट्रोल करता है.

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं और खासकर पेट की चर्बी से परेशान हैं, तो इन फलों को रोजाना अपने खाने में शामिल करें. ये नेचुरल, हेल्दी और टेस्टी होते हैं. साथ में रोज नियमित एक्सरसाइज से आपको कमाल के नतीजे देखने को मिल सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
SC On Banke Bihari Temple Case: 'देशभर में कितने मंदिरों का विधायी माध्यमों से अधिग्रहण किया गया'