Uric Acid के मरीजों के लिए अच्छा है इन अनाजों का सेवन, डाइट में शामिल करने पर कम होगा यूरिक एसिड का लेवल

High Uric Acid: हाई यूरिक एसिड कई सेहत से जुड़ी दिक्कतों की वजह बनता है. ऐसे कुछ फाइबर से भरपूर अनाज हैं जिन्हें खाने पर शरीर का बढ़ा हुआ यूरिक एसिड कम होने में मदद मिलती है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Uric Acid Diet: इन चीजों के सेवन से यूरिक एसिड कम होने में मिलेगी मदद. 

High Uric Acid: प्यूरिन से भरपूर चीजें खाने पर शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती. यूरिक एसिड एक प्रकार का खराब पदार्थ होता है जो बढ़ने पर कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह बनता है. खासतौर से इसके क्रिस्टल्स जोड़ों में जम जाते हैं जिससे जोड़ों का दर्द (Joint Pain) शुरू हो जाता है. यह दर्द घुटनों के साथ-साथ हाथ और पैरों की उंगलियों में भी महसूस होता है. इसके अलावा यूरिक एसिड बढ़ने पर गठिया (Gout) भी हो सकता है. ऐसे में वक्त रहते इस यूरिक एसिड को कम करने की जरूरत होती है. खानपान में प्यूरिन से भरपूर चीजों को हटाना और यूरिक एसिड कम करने वाले फूड्स को सम्मिलित करना सही साबित होता है. यहां ऐसे ही कुछ फाइबर से भरपूर अनाज और अन्य खाने की चीजों का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें आप हाई यूरिक एसिड की डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

शरीर के इन हिस्सों में होने लगा है दर्द तो समझ जाइए बढ़ रहा है कॉलेस्ट्रोल, जानिए High Cholesterol के लक्षणों के बारे में 


यूरिक एसिड कम करने के लिए फूड्स | Foods For High Uric Acid 

ब्राउन राइस 


यूरिक एसिड कम करने वाले फूड्स में ब्राउन राइस खाए जा सकते हैं. ब्राउन राइस फाइबर (Fiber) के अचअछे स्त्रोत होते हैं और इनमें प्यूरिन की मात्रा बेहद कम होती है. इन्हें खाने पर पाचन भी दुरुस्त रहता है और यूरिक एसिड के कारण बढ़ने वाली यूरिन की समस्याओं से निजात मिलने में भी मदद मिलती है. 

Advertisement

ज्वार 


यूरिक एसिड के मरीज खानपान में ज्वार का आटा शामिल कर सकते हैं. ज्वार का आटा प्रोटीन, फैटी एसिड्स, खनिज लवण के साथ-साथ विटामिन और फाइबर से भी युक्त होता है. इस आटे की रोटियां आसानी से बनाकर खाई जा सकती हैं. 

Advertisement

ओट्स

यदि ओट्स (Oats) का सीमित मात्रा में सेवन किया जाए तो यह यूरिक एसिड को कम करने में मददगार हो सकता है. इन्हें आप नाश्ते में खा सकते हैं या फिर ओट्स को पीसकर इनसे चीला या रोटियां बनाई जा सकती हैं. ओट्स फाइबर से भरपूर होते हैं जो पाचन के लिए भी अच्छे हैं. 

Advertisement

सेब 

अनाजों के अलावा फलों में सेब यूरिक एसिड कम करने के लिए खाया जा सकता है. सेब (Apple) में मैलिक एसिड होता है जो रक्त से यूरिक एसिड को कम करने का काम करता है. हाई यूरिक एसिड के मरीज रोजाना सेब का सेवन कर सकते हैं. 

Advertisement

चेरीज 

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों वाली चेरीज को आमतौर पर हाई यूरिक एसिड की डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है. यह जोड़ों में जमे यूरिक एसिड के क्रिस्टल्स को कम करने में भी असरदार हैं. दर्द और सूजन को कम करने में इनका अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है.

शैंपू करने से पहले लगाएं कंडीशनर और पाएं लहराते हुए बाल, जानिए इस रिवर्स वॉशिंग का सही तरीका 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

जान्हवी कपूर ने फिल्म 'मिली' की स्क्रीनिंग में रेखा को गले लगाया

Featured Video Of The Day
Henley Passport Index 2025: सबसे ताकतवर पासपोर्ट में टॉप पर कौन? Top-5 में नहीं America...
Topics mentioned in this article