Father’s day 2017: वॉट्सऐप और फेसबुक पर छाए हुए हैं ये SMS
फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है इसकी शुरूआत वॉशिंगटन से हुई थी. 1924 में अमेरिका के राष्ट्रपति कालविन कौलिडज ने फादर्स डे को जून के तीसरे रविवार को मनाने की घोषणा की थी. तभी से हर साल लोग इस दिन अपने पापा के दिल में अपने प्रति प्रेम जताने और दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ता. कोई जहां पापा को मजेदार गिफ्टस देने को प्लान बनाता है, तो कोई घर में पापा के लिए सरप्राइज पार्टी का आयोजन करता है. पर जनाब ये सब चीजें तो दिन बितने के साथ पापा को हैरान करने वाली हैं, लेकिन क्या आप चाहते हैं कि इस दिन जब पापा उठें तो उनके चेहरे पर एक प्यार भरी मुस्कान आ जाए, वह आपको प्यार से गले लगा लें. तो पेश हैं आपके लिए वॉट्सएप और फेसबुक पर मौजूद कुछ ऐसे मजेदार और प्यारभरे एसएमएस, जिनके जरिए आप अपने पापा को इस खास दिन की बधाई जरूर दे सकते हैं.
मंजिल दूर है और सफ़र बहुत है.
छोटी-सी जिंदगी की फिक्र बहुत है.
मार डालती ये दुनिया कब की हमें.
लेकिन “पापा” के प्यार में असर बहुत है.
Happy Father’s day
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला,
हैप्पी फादर्स डे 2017
धरती-सा धीरज दिया और आसमान-सी ऊंचाई है,
जिंदगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पर सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं.
Happy Father’s day
आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन,
जब अंगुली मेरी पकड़कर आप ने चलना सिखाया,
इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया,
कि जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया
Happy Father’s day
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं.
Happy Father’s day
मंजिल दूर है और सफ़र बहुत है.
छोटी-सी जिंदगी की फिक्र बहुत है.
मार डालती ये दुनिया कब की हमें.
लेकिन “पापा” के प्यार में असर बहुत है.
Happy Father’s day
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला,
हैप्पी फादर्स डे 2017
धरती-सा धीरज दिया और आसमान-सी ऊंचाई है,
जिंदगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पर सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं.
Happy Father’s day
आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन,
जब अंगुली मेरी पकड़कर आप ने चलना सिखाया,
इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया,
कि जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया
Happy Father’s day
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं.
Happy Father’s day
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं