खुद को फैशनेबल दिखाना एक टास्क की तरह हो जाता है. और बात जब हाई वेस्ट ट्राउजर कैरी करने की हो तो मामला और गंभीर हो जाता है. जी हां, अक्सर हम इसी बात की चिंता में लग जाते हैं कि अपनी हाई वेस्ट ट्राऊजर के साथ ऐसा क्या ट्राई करें, जो आपको खूबसूरत दिखाई दे. कई बार हाई वेस्ट पैंट्स तो लड़कियां कैरी कर लेती हैं, लेकिन उसके साथ सही टॉप का चयन न करने के चलते यह अजीब लगता है. ऐसे में आप हाई-वेस्ट पैंट्स के साथ क्रॉप टॉप, ब्लेजर और श्रग बखूबी जंचते हैं. हाई वेस्ट ट्राउजर को स्टाइल करने के लिए कुछ तरीके ये रहे-
क्रॉप टॉप
हाई वेस्ट ट्राउजर के साथ क्रॉप टॉप का बेहतरीन मेल है. इस लुक के साथ ऊंची हील्स पहनें और आप तैयार हैं.
संशय में हैं, टक इन करें
अगर दिखती कमर के कारण आपको संकोच महसूस हो तो एक कैजुअल टीशर्ट लें और उसे ट्राउजर के भीतर टक करके पहनें. ध्यान रखें कि आपकी ट्राउजर ज्यादा फिटिड न हो.
ब्लेजर पहनें
बड़े स्वेटर, ब्लेजर और श्रग हाई वेस्ट ट्राउजर के साथ बेहतरीन लगते हैं. इन्हें किसी टैंक टॉप के ऊपर पहनें.
फुटवियर
हाई वेस्ट बॉटम पहनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके साथ आप फुटवियर के कई अंदाज आजमा सकते हैं. इसके साथ स्टीलेटोज और न्यूड पम्प्स सबसे अच्छे विकल्प हैं.
एक्सेसरीज हों कम
हाई वेस्ट ट्राउजर आपकी स्टाइल की मांग को खुद ही पूरा कर देते हैं इसलिए इसके साथ मेकअप हल्का करें और एक्सेसरीज कम से कम पहनें. एक्सेसरीज में एक खूबसूरत अंगूठी या स्टेटमेंट नेकलेस आजमा सकती हैं.
क्रॉप टॉप
हाई वेस्ट ट्राउजर के साथ क्रॉप टॉप का बेहतरीन मेल है. इस लुक के साथ ऊंची हील्स पहनें और आप तैयार हैं.
संशय में हैं, टक इन करें
अगर दिखती कमर के कारण आपको संकोच महसूस हो तो एक कैजुअल टीशर्ट लें और उसे ट्राउजर के भीतर टक करके पहनें. ध्यान रखें कि आपकी ट्राउजर ज्यादा फिटिड न हो.
ब्लेजर पहनें
बड़े स्वेटर, ब्लेजर और श्रग हाई वेस्ट ट्राउजर के साथ बेहतरीन लगते हैं. इन्हें किसी टैंक टॉप के ऊपर पहनें.
फुटवियर
हाई वेस्ट बॉटम पहनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके साथ आप फुटवियर के कई अंदाज आजमा सकते हैं. इसके साथ स्टीलेटोज और न्यूड पम्प्स सबसे अच्छे विकल्प हैं.
एक्सेसरीज हों कम
हाई वेस्ट ट्राउजर आपकी स्टाइल की मांग को खुद ही पूरा कर देते हैं इसलिए इसके साथ मेकअप हल्का करें और एक्सेसरीज कम से कम पहनें. एक्सेसरीज में एक खूबसूरत अंगूठी या स्टेटमेंट नेकलेस आजमा सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं