पेट फूलने से उठना-बैठना हो गया है मुश्किल तो इन 5 फलों को कर लें अपनी डाइट में शामिल, Bloating से मिलेगा छुटकारा 

Fruits For Bloating: रोज-रोज पेट फूलने से परेशान रहते हैं तो आपको इन फलों को अपने खानपान का हिस्सा बना लेना चाहिए. पेट की सेहत के लिए अच्छे साबित होते हैं ये फल. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Bloating Home Remedies: इस तरह दूर होगी पेट फूलने की दिक्कत. 

Stomach Problems: कभी खानपान के चलते तो कभी एक ही जगह बहुत ज्यादा देर बैठे रहने या बेल्ट टाइट होने से भी पेट फूलने की दिक्कत होने लगती है. इसे ही ब्लोटिंग (Bloating) भी कहते हैं. कई लोगों का पेट हर समय ही ब्लोटेड नजर आने लगता है. आपकी भी यही दिक्कत है तो यहां ऐसे फलों (Fruits) के बारे में बताया जा रहा है जिन्हें आप अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. इन फलों के सेवन से रोज-रोज ब्लोटिंग नहीं होगी और ना ही पेट से गुड़-गुड़ की आवाजें आएंगी. 

गले में खराश और खांसी को दूर करने के लिए बस कर लें इन 5 चीजों का सेवन, Throat Infection में मिलेगी राहत

ब्लोटिंग कम करने वाले फल | Fruits That Reduce Bloating 

संतरा 


विटामिन सी से भरपूर संतरा (Orange) पेट की सेहत के लिए अच्छा होता है. संतरे में पाए जाने वाला फाइबर और वॉटर कंटेंट दोनों ही ब्लोटिंग से राहत देने में असरदार हैं, साथ ही यह अच्छे गट बैक्टीरिया की ग्रोथ को बढ़ावा भी देते हैं. 

केला 


पेट के लिए अच्छे फलों की गिनती में केला (Banana) भी शामिल है. कई स्टडीज भी इस बात का दावा करती हैं कि केले के सेवन से ब्लोटिंग की दिक्कत कम होती है. अगर आपको अक्सर ही पेट फूलने की दिक्कत रहती है तो आप दिन में 2 बार एक केला खा सकते हैं. 

पपीता 

पपीता में ऐसे एंजाइम्स पाए जाते हैं जो पेट की दिक्कतों को दूर करने में असरदार होते हैं. खासकर जब पेट फूलने की समस्या से ग्रस्त हों तो पपीता खाया जा सकता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और फाइबर की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है. 

किवी 


कैलोरी में कम और पोषक तत्वों से भरपूर किवी भी ऐसा फल है जो पेट में बनने वाली गैस (Stomach Gas) और पेट फूलने की दिक्कत को दूर रखता है. इसमें मौजूद हेल्दी एंजाइम्स और फाइबर पेट के लिए अच्छे साबित होते हैं. 

Advertisement

अनानास 


डाइजेस्टिव एंजाइम्स से भरपूर अनानास ब्लोटिंग को दूर करता है. इसे आप स्मूदी बनाकर या फिर जूस निकालकर भी पी सकते हैं. इसके अलावा अनानास सादा खाने में भी बेहद स्वादिष्ट लगता है. रोजाना इसके कुछ स्लाइसेस पेट की दिक्कतों से राहत देंगे. 

छोटे बच्चों को लग जाए सर्दी-जुकाम तो ये घरेलू उपाय आएंगे काम, कुछ घंटों में ही बच्चे को मिलेगा आराम 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

काले रंग के को-ऑर्ड सेट में स्पॉट हुईं अनन्या पांडे

Featured Video Of The Day
Parliament Row: जब BJP के दो सांसद घायल हुए तो Pappu Yadav वहीं खड़े थे, जानिए उन्होनें क्या कहा?
Topics mentioned in this article