Monsoon में खाने के लिए अच्छे हैं ये 5 फल, इम्यूनिटी होती है मजबूत और रोग रहते हैं दूर

Fruits For Strong Immunity: ऐसे बहुत से फल हैं जो बरसात के मौसम में होने वाले इंफेक्शंस को दूर रखते हैं और इम्यूनिटी मजबूत बनाने में सहायक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Immunity Boosting Fruits: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अच्छे हैं ये फल. 

Immunity Boosters: बरसात का सुहाना मौसम आता है और उसके साथ आती हैं बीमारियां और इंफेक्शंस. यह उन मौसमों में से है जिसमें सर्दी, जुकाम (Cold) और वायरल फीवर (Viral Fever) भी बहुत जल्दी पकड़ता है. ऐसे में खानपान पर ध्यान देना अनिवार्य शर्त हो जाती है. फलों (Fruits) की बात करें तो ऐसे बहुत से फल हैं जिनके सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. जानिए मॉनसून के ऐसे ही 5 फलों के बारे में जो इम्यूनिटी (Immunity) बढ़ाने के लिए अच्छे हैं. 

वीरा सीरियल की लीड एक्ट्रेस भी बालों की देखभाल के लिए अपनाती हैं यह नुस्खा, इस एक चीज से करती हैं Hair Massage

मॉनसून में मजबूत इम्यूनिटी के लिए फल | Fruits For Strong Immunity In Monsoon 

प्लम 

आम भाषा में इसे आड़ु भी कहा जाता है. प्लम (Plum) की गिनती उन फलों में की जाती है जो सेहत के लिए बेहद अच्छे साबित होते हैं और इम्यूनिटी बूस्ट करते हैं. विटामिन सी, विटामिन के, पौटेशियम और फाइबर (Fibre) की अच्छीखासी मात्रा वाला प्लम बरसाती बीमारियों को भी दूर रखता है. 

जामुन 


बरसात में पेट की दिक्कतें भी खूब होती हैं जिनमें जामुन (Jamun) का सेवन खासा अच्छा साबित होता है. इम्यून सिस्टम (Immune System) मजबूत करने वाले इस फल में विटामिन सी, फाइबर, आयरन और कैल्शियम की पर्याप्त मात्रा पायी जाती है. 

लीची 

बारिश के मौसम में लीची खूब आती हैं. यह खाने में भी स्वादिष्ट है जिस चलते इसे खरीदा भी खूब जाता है. इसे इम्यून बूस्टर फल कहा जा सकता है जिसमें पेट से जुड़ी दिक्कतें दूर करने के अनेक गुण होते हैं. 

नाशपाती 


विटामिन सी से भरपूर फल इम्यूनिटी को मजबूत करने में लाभकारी होते हैं और नाशपाती भी इन्हीं फलों में से एक है. मॉनसून में खासा बिकने वाली नाशपाती छोटी-मोटी बीमारियों को शरीर के आस-पास भी भटकने नहीं देती. शाम 4 से 6 बजे के बीच खाने के लिए यह एक अच्छा फल है. 

Advertisement

अनार

एक अनार और सौ बीमार तो आपने सुना ही होगा और यह भी सुना होगा की अनार (Pomegranate) शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अच्छा फल है. यह एंटी-ओक्सीडेंट्स से भरपूर और इसमें विटामिन बी की भी अच्छी मात्रा पायी जाती है.  

पुरुष हो गए हैं झड़ते बालों से परेशान तो अपनाकर देखें ये आसान से टिप्स, लहराने लगेंगे घने बाल

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Tel Aviv पर Houthi विद्रोहियों का मिसाइल हमला | Top 10 International News
Topics mentioned in this article