विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2021

Dussehra 2021 Rangoli Designs: दशहरा के शुभ अवसर पर इन खूबसूरत रंग-बिरंगी रंगोली से सजाएं अपना घर-आंगन

Happy Dussehra: अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा या विजय दशमी का पर्व मनाया जाता है. इस बार 15 अक्टूबर यानि आज विजय दशमी और दशहरा (Dussehra 2021) का पर्व मनाया जा रहा है. दशहरा के शुभ अवसर पर इस बार रंग-बिरंगी रंगोली से सजाएं अपना घर-आंगन.

Dussehra 2021 Rangoli Designs: दशहरा के शुभ अवसर पर इन खूबसूरत रंग-बिरंगी रंगोली से सजाएं अपना घर-आंगन
Dussehra 2021: दशहरा पर रंगोंली के इन खूबसूरत डिजाइन्स से सजाएं अपना घर
नई दिल्ली:

Dussehra 2021 Rangoli Designs: हिंदू पंचाग के अनुसार अश्विन मास (Ashwin Month) के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा (Dussehra) या विजयदशमी (Vijayadashmi) का पर्व मनाया जाता है. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत होती है और 9 दिवसीय नवरात्रि के बाद 10वें दिन विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन नवरात्रि का समापन होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन अगर आप अपने घरों में रंगोली (Dussehra rangoli 2021) बनाते हैं तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपके घर में पधारती हैं, इसलिए रंगोली को बड़ा शुभ माना गया है. आज के दिन आप भी अपने घर के आंगन में या दरवाज़ें के बाहर रंगोली (Dussehra Special Rangoli) बनाकर अपने घर की खूबसूरती पर चार चांद लगा सकते हैं. दशहरा के शुभ अवसर पर इस बार रंगबिरंगी रंगोली से सजाएं अपना घर-आंगन.

fahenvr

2021 Dussehra:  रंगों से सजी रंगोली से मनाएं त्योहार 

हिंदू धर्म में दशहरा का ख़ास महत्व है. इस साल पूरे देश में दशहरा 15 अक्टूबर को यानि की आज मनाया जा रहा है, जो नवरात्रि का दसवां दिन है. यह सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, जिसे पूरे देश में बड़े जोश, उत्साह और धूम से मनाया जाता है. दशहरा, जिसे विजया दशमी भी कहा जाता है, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और 9 दिवसीय त्योहार, शारदीय नवरात्रि के उत्सव के समापन का भी प्रतीक है.

m0ie4jc

2021 Dussehra: त्योहार में रंगोली का होता है विशेष महत्व 

मान्यता है कि नवरात्रि (Navratri) के दसवें दिन यानी अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को भगवान राम (Lord Rama) ने लंकापति रावण (Ravana) पर विजय प्राप्त की थी, इसलिए इस दिन देश के विभिन्न हिस्सों में रावण के पुतले का दहन किया जाता है. इस पर्व को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. अपने घरों की रौनक और खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस दिन रंगोली (Rangoli) बनाई जाती है, साथ ही भारतीय संस्कृति में रंगोली को शुभता का प्रतीक भी माना जाता है.

go4guqi

2021 Dussehra: दीयों से लेकर फूलों व रंगों से बनायें रंगोली

आप इन रंगोली डिज़ाइन की सहायता से अपने पर्व को और भी खास बना सकते है. साथ ही साथ ये बहुत जल्दी ही तैयार होने वाली बड़ी सरल डिजाइन हैं, रंगोली की मदद से आप अपने घर-आंगन की सुंदरता को निखारने के साथ ही पर्व की शुभता को बढ़ा सकते हैं.

rp0gc3hg

2021 Dussehra: फूलों से बनाये रंगोली और घर को बनाएं खूबसूरत 

घर के बरामदे या बड़े आंगन में कई दीपों और फूलों की पंखुड़ियों को सजाकर बनाई गई यह रंगोली जगमगाती हुई बेहद आकर्षक लगती है, जो पूरे वातावरण को रौशन करने के साथ ही महका देती है. आप इसके लिए खुशबूदार दीपों का प्रयोग भी कर सकते हैं.

t1cv7up4

2021 Dussehra: कई तरीकों से बनाई जाती है रंगोली 

अगर आप बाजार में मिलने वाली रंगोली का उपयोग नहीं करना चाहते, तो घर में प्राकृतिक रंगोली तैयार कर आकृतियां बना सकते हैं. इसके लिए आप घर पर ही सूजी व चावल के आटे को अलग-अलग रंगों में रंग सकते हैं. इसके अलावा हल्दी, मसूर की दाल व बेसन का उपयोग कर सकते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com