21 दिनों तक कर लीं ये 4 ब्रेन एक्सरसाइज तो बढ़ जाएगी दिमाग की शक्ति, फीजियोथेरेपिस्ट ने शेयर किया वीडियो

Brain Exercises: एक्सरसाइज सिर्फ शरीर की सेहत ही नहीं बल्कि दिमाग को दुरुस्त रखने के लिए भी की जाती है. ऐसे में यहां जानिए बैठे-बैठे की जाने वाली दिमाग की एक्सरसाइज कौन-कौनसी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Improve Brain Power: दिमाग की शक्ति को बढ़ाती हैं कुछ एक्सरसाइज.

Brain Health: जिस तरह हमें शरीर को स्वस्थ रखने के लिए एक्सरसाइज करने की जरूरत होती है, बिल्कुल उसी तरह दिमाग को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए भी एक्सरसाइज करना जरूरी है. दिमाग को स्वस्थ्य (Healthy Brain) रखने का मतलब है दिमागी दिक्कतों से दूर रहना, याद्दाश्त का तेज होना और सेंसरी प्रोसेसिंग को मजबूत करना. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपका दिमाग स्वस्थ रहे और दिमागी शक्ति बढ़े तो फीजियोथेरैपिस्ट माद्ज मरीवा का यह वीडियो देखें. फीजियोथेरैपिस्ट (Physiotherapist) ने बताया कि आसान सी 4 एक्सरसाइज (Brain Exercise) करने पर दिमाग तेज होने लगता है. ये एक्सरसाइज अगर 21 दिनों तक लगातार की जाए तो दिमाग को कई फायदे मिलते हैं. आइए जानते हैं कौनसी हैं ये एक्सरसाइज और इनसे मिलते हैं कौन-कौनसे फायदे. 

40 की उम्र में भी दिखना चाहते हैं 24 साल के, तो एक्सपर्ट से जानें पानी पीने के 4 नियम, शरीर जवां रहेगा 

ब्रेन पावर बढ़ाने के लिए ब्रेन एक्सरसाइज । Brain Exercises To Increase Brain Power 

फीजियोथेरैपिस्ट का कहना है कि इन एक्सरसाइज को करने पर दिमाग शार्प (Sharp Brain) होने लगता है. इन एक्सरसाइज को 21 दिन तक लगातार किया जाए तो कोर्डिनेश और मोटर स्किल्स बेहतर होती हैं, कोग्निटिव फंक्शन बूस्ट होता है, दिमाग के दिनों हिस्से एक्टिवेट होते हैं, स्ट्रेस कम होता है, रिलैक्सेशन महसूस होती है और सेंसरी प्रोसेसिंग बढ़ती है. ऐसे में रोजाना सिर्फ 30-30 सैकंड के लिए इन 4 एक्सरसाइज को करने पर फायदा मिलता है. 

Advertisement
पहली एक्सरसाइज 

सबसे पहले पीठ सीधी करके बैठ जाएं. इसके बाद कोहनी मोड़कर हाथ के पिछले हिस्से को अपनी तरफ रखें और हथेली सामने की तरफ होनी चाहिए. एक-एक करके दोनों हाथों की मुट्ठी बंद करें और खोलें. 

Advertisement
दूसरी एक्सरसाइज 

पहले वाली पॉजीशन में ही बैठे रहें. मुट्ठी बनाएं और एकसाथ एक हाथ की एक उंगली उठाएं और दूसरे हाथ की दो उंगलियां उठा लें. यही प्रक्रिया आपको दोहरानी है लेकिन उंगलियां बदलते रहें. यानी पहले दाएं हाथ की एक उंगली उठाएं और बाएं हाथ की दो उंगलियां उठाएं, फिर दाएं हाथ की दो उंगलियां उठाएं और बाएं हाथ की बस एक ही उंगली उठाएं. इस एक्सरसाइज को भी 30 सैकंड के लिए ही करना है. 

Advertisement
Advertisement
तीसरी एक्सरसाइज 

इस एक्सरसाइज को करना भी बेहद आसान है. इसके लिए एक हाथ की दो उंगलियां उठाएं और दूसरे हाथ की एक उंगली को इन दो उंगलियों पर रखें. अब दूसरे हाथ से इसी प्रक्रिया को दोहराएं. 

चौथी एक्सरसाइज 

आप इस आखिरी एक्सराइज को भी बड़े ही आराम से कर सकते हैं. इसे करने के लिए दोनों हाथों से मुट्ठी बनाकर बैठें. दोनों मुट्ठियां ऐसे बनाएं जिससे सारी उंगलियां आपके चेहरे की तरफ हों. अब एकसाथ एक हाथ की छोटी उंगली उठाएं और दूसरे हाथ का अंगूठा, फिर दूसरे हाथ की छोटी उंगली उठाएं और पहले हाथ का अंगूठा. 

फीजियोथेरैपिस्ट के अनुसार इन एक्सरसाइज को रोजाना करने पर दिमाग तेज होता है और दिमागी सेहत अच्छी बनी रहती है. 

Featured Video Of The Day
SC on Refugees In India: 'भारत कोई धर्मशाला नहीं है... शरणार्थियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट बड़ा बयान