डॉक्टर ने बताया High Blood Pressure के मरीजों को जरूर खानी चाहिए ये 5 चीजें, कंट्रोल रहने लगेगा BP

Food to Control High Blood Pressure: फेमस हार्वर्ड डॉक्टर सौरभ सेठी ने 5 ऐसे फूड बताए हैं, जो हाई बीपी को कंट्रोल करने में मददगार हो सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करनी चाहिए ये 5 चीजें-

Food For High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर को 'साइलेंट किलर' के रूप में जाना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हाई बीपी की परेशानी धीरे-धीरे दिल, किडनी और मस्तिष्क जैसे महत्वपूर्ण अंगों को नुकसान पहुंचा सकती है. अगर समय रहते इसपर ध्यान न दिया जाए, तो यह हार्ट अटैक, स्ट्रोक और अन्य गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. हालांकि, एक राहत की बात यह है कि कई नेचुरल तरीकों से बीपी को कंट्रोल रखने में मदद भी मिल सकती है. खासकर कई ऐसे फूड हैं, जो हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं. यहां हम आपको 5 ऐसे ही फूड बता रहे हैं. 

पेशाब करते हुए तेज जलन या खुजली से परेशान हैं? डॉक्टर ने बताया बस पानी में मिलाकर पी लें ये बीज, तुरंत मिलेगा आराम

इन खास फूड के बारे में फेमस हार्वर्ड डॉक्टर सौरभ सेठी ने बताया है. डॉक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे बताते हैं, बीपी कंट्रोल करने के लिए ये 5 फूड आइटम्स वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित हैं. वहीं, इनके नियमित सेवन से न सिर्फ ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है, बल्कि हार्ट हेल्थ भी बेहतर होती है. आइए जानते हैं इनके बारे में-

Advertisement

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करनी चाहिए ये 5 चीजें-

नंबर 1- केला (Banana)

डॉक्टर सेठी बताते हैं, केले में पोटैशियम की अच्छी मात्रा होती है. ये शरीर से अतिरिक्त नमक (सोडियम) को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. ऐसे में हाई बीपी के मरीज रोज एक केला खा सकते हैं.

Advertisement
नंबर 2- डार्क चॉकलेट (Dark Chocolate)

डॉक्टर के मुताबिक, डार्क चॉकलेट में मैग्नीशियम और फ्लैवोनॉल्स होते हैं, जो शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड (Nitric Oxide) बनने में मदद करते हैं. नाइट्रिक ऑक्साइड ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करता है और ब्लड प्रेशर कम करता है.

Advertisement
नंबर 3- चुकंदर (Beetroot)

चुकंदर में नेचुरल नाइट्रेट्स होते हैं, जो शरीर में जाकर नाइट्रिक ऑक्साइड बनाते हैं. इससे ब्लड वेसल्स खुलते हैं और ब्लड प्रेशर कम होता है.

Advertisement
नंबर 4- अनार (Pomegranate)

डॉक्टर सौरभ सेठी के मुताबिक, अनार शरीर में एक खास एंजाइम (Angiotensin-Converting Enzyme) को कम करता है, जिससे ब्लड प्रेशर घटता है.

नंबर 5- अदरक (Ginger)

इन सब से अलग डॉक्टर हाई बीपी के मरीजों के लिए अदरक को भी बेहद फायदेमंद बताते हैं. डॉक्टर के मुताबिक, अदरक शरीर में कैल्शियम चैनल्स को ब्लॉक करने का काम करता है, जिससे ब्लड वेसल्स रिलैक्स होते हैं और ब्लड प्रेशर कम होता है.

इस तरह इन 5 प्राकृतिक चीजों को रोजाना सेवन करने से आप अपने ब्लड प्रेशर को नेचुरल तरीके से कंट्रोल में रख सकते हैं और दिल की सेहत को बेहतर बना सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Himachal Landslide: सियाठी गांव तबाह, 225 मकान ज़मींदोज़, मंडी के हालात पर NDTV Ground Report
Topics mentioned in this article