Periods में बहुत दर्द होता है तो 7 दिन पहले पीना शुरू कर दें इस चीज का पानी, डॉक्टर ने बताया कम हो जाएगा Pain, फ्लो भी होगा बेहतर

Periods Pain Remedy: आयुर्वेदिक डॉक्टर ने एक खास तरीका बताया है, जो पीरियड्स में दर्द, ऐंठन या कब्ज की परेशानी से राहत दिलाने में असर दिखा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीरियड्स में दर्द को कम कर सकता है ये नुस्खा

Periods Pain Remedy: पीरियड्स यानी मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इनमें दर्द की परेशानी सबसे आम है. ज्यादातर महिलाएं पीरियड्स के समय पेट में तेज दर्द से परेशान रहती हैं. वहीं, कइयों को इस दौरान कब्ज, गैस या एसिडीटी से जूझना पड़ता है, इससे अलग कुछ महिलाओं की शिकायत होती है कि पीरियड्स के समय उनका ब्लड फ्लो बहुत ही कम होता है. अब, अगर आप भी इस तरह की समस्याओं से परेशान हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. यहां हम आपको इन तमाम परेशानियों से राहत पाने के लिए एक खास आयुर्वेदिक तरीका बता रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-

बार-बार गैस-एसिडिटी परेशान करती है तो घर पर बनाकर रख लें ये चूर्ण, आयुर्वेदिक न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया शांत रहेगा पेट

क्या है ये खास तरीका?

इस खास तरीके के बारे में फेमस आयुर्वेदिक डॉक्टर रोबिन शर्मा ने बताया है. रोबिन शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डॉक्टर बताते हैं, पीरियड्स के दौरान दर्द से राहत पाने, कब्ज, एसिडीटी की परेशानी को ठीक करने और फ्लो को भी बेहतर बनाने के लिए आप घी की मदद ले सकते हैं. जिन महिलाओं को इस तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है, वे पीरियड्स डेट से 7 दिन पहले इस नुस्खे को आजमा सकती हैं.

Advertisement

इसके लिए एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच घी मिलाएं और खाली पेट इसका सेवन करें. आयुर्वेद में इस उपाय को स्वास्थ्यवर्धक माना गया है. 

Advertisement
कैसे पहुंचाता है फायदा?

डॉक्टर रोबिन शर्मा से अलग कई अन्य रिपोर्ट्स भी घी के पानी को फायदेमंद बताती हैं. घी में हेल्दी फैट्स के साथ विटामिन A, D, E, और K  की अच्छी मात्रा पाई जाती है. ये सभी हार्मोनल संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं, जिससे पीरियड्स के दौरान ऐंठन कम हो सकती है.

Advertisement

ज्यादातर महिलाओं को पीरियड्स के समय कब्ज की समस्या परेशान करती है. इससे गैस और एसिडीटी की परेशानी भी बढ़ जाती है. इस कंडीशन में भी घी का पानी राहत दे सकता है. घी में ब्यूटिरिक एसिड होता है, जो आंतों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है और कब्ज की समस्या को दूर करता है. 

Advertisement

इस तरह घी का नियमित और संतुलित सेवन महिलाओं के लिए फायदेमंद हो सकता है. हालांकि, अगर आपको दर्द की परेशानी ज्यादा बनी हुई है, साथ ही हर महीने फ्लो बहुत कम हो रहा है, तो कोई भी तरीका अपनाने से पहले एक बार हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Hyderabad Fire: बच्चे को बचाने के लिए मां ने सीने से लगाया...हैदराबाद अग्निकांड का वो भयावह मंजर