DIY Skin Glowing Face pack: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. जाहिर है ऐसे में घरों में त्योहारों की शॉपिंग शुरू हो चुकी होगी. ऐसे में जरूरी है कि आप घर की सजावट के अलावा अपनी स्किन का भी खास ख्याल रखें. ऐसे में आप चाहती हैं कि फेस्टिवल में ग्लोइंग और निखरी लगे आप. तो आज हम आपको लौकी के ऐसे फेस पैक के बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करने से 3 से 4 दिन में आपकी त्वचा एकदम निखर जाएगी. इसमें कुछ और भी चीजें मिलाई जाती हैं. चलिए आपको बताते हैं वह सामग्री और इसे बनाने की विधि.
यह है सामग्री
ताजी लौकी
1 चौथाई चम्मच हल्दी
1 चौथाई चम्मच शहद
1 चम्मच ऐलोवेरा जेल
1 चम्मच गुलाबजल
एक कैप्सूल विटमिन-ई
यह है लौकी का फेस पैक बनाने का मेथड
आप सबसे पहले लौकी को अच्छे से धोकर साफ कर लें और फिर एक तरह रख दें. अब 1 कटोरी में सबसे पहले हल्दी और शहद को अच्छे से मिला लें. फिर उसमें ऐलोवेरा जेल और गुलाबजल डालकर सही से मिलाएं और सबसे आखिर में विटमिन-ई का एक कैप्सूल इसमें मिक्स कर दें. फिर लौकी के गोल स्लाइस काट लें. इन गोल स्लाइस को मिक्स गोल में डूबोकर चेहरे और गर्दन पर गोल गोल घुमाएं. उसके बाद 10 मिनट के बाद फ्रेश पानी से धो लें. इसके बाद चेहरे पर ऐलोवेरा जैल या मॉइश्चराइजर लगा लें. उसके बाद हाथों से चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं