डेंगू होने पर शरीर पर नजर आते हैं कुछ लक्षण, जानिए कौनसे घरेलू उपाय Dengue में आ सकते हैं काम

Dengue Symptoms and Cure: डेंगू होने पर शरीर पर कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं. इन लक्षणों को पहचानकर जल्द से जल्द डेंगू की जांच करा लेनी चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Dengue Fever Home Remedies: डेंगू होने पर खानपान में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. 
istock

Dengue Fever: मच्छर काटने पर होने वाले रोगों में से एक है डेंगू. इस रोग के होने पर डॉक्टरी जांच में इस रोग के संक्रमण का पता चलता है क्योंकि इसके शुरूआती लक्षण आम बुखार जैसे ही होते हैं और समझने में कठिनाई होती है कि डेंगू (Dengue) हुआ है या नहीं. वहीं, डेंगू माइल्ड या जानलेवा भी हो सकता है. लेख में जानिए डेंगू का पता किस तरह शरीर पर दिख रहे लक्षणों (Symptoms) से लगाया जा सकता है और डेंगू होने पर खानपान में किस तरह बदलाव किए जा सकते हैं. डाइट में कुछ चीजों को शामिल करना डेंगू को तेजी से ठीक करने में मददगार साबित होता है. 

Delhi Tourist Spots: दिल्ली में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगह, पिकनिक मनाने निकल सकते हैं कभी भी 


डेंगू के लक्षण | Dengue Symptoms 

  • डेंगू होने पर बुखार (Dengue Fever) चढ़ता है. डेंगू का बुखार आम बुखार की तरह भी लग सकता है. 
  • डेंगू के बुखार में उल्टी जैसा महसूस होता है. 
  • शरीर के अलग-अलग हिस्सों में जैसे जोड़ों और हड्डियों में दर्द होने लगता है. 
  • शरीर पर हल्के लाल चकत्ते नजर आ सकते हैं. 
  • आंखों में दर्द महसूस होता है. 
  • डेंगू के लक्षण शरीर पर एक हफ्ते तक दिख सकते हैं इसके बाद आमतौर पर व्यक्ति डेंगू से ठीक हो जाता है. 
  • व्यक्ति डेंगू से ज्यादा बुरी तरह संक्रमित हो तो उसे मसूड़ों और नाक से खून बहता नजर आ सकता है और उल्टी होना बंद नहीं होता. 


डेंगू से बचाव के लिए घरेलू उपाय 

  • अगर डेंगू का हल्का बुखार हो तो कुछ घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं. पहला उपाय है गिलोय का जूस (Giloy Juice) पीना. गिलोय के रस की कुछ बूंदे एक कप गर्म पानी में डालें और सुबह शाम पिएं. इसका जरूरत से ज्यादा सेवन ना करें. 
  • मेथी के दानों को पानी में भिगोकर इस पानी को पिया जा सकता है. यह पानी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी (Immunity) को बढ़ाता है जिससे शरीर डेंगू से तेजी से रिकवर करने में सक्षम होता है. 
  • अमरूद का जूस भी डेंगू होने पर पिया जा सकता है. इसे आप सुबह शाम कम मात्रा में पी सकते हैं.
  • डेंगू होने पर डॉक्टरी सलाह लें और इलाज कराएं. पूरी तरह से किसी भी घरेलू नुस्खे पर आश्रित नहीं रहा जा सकता. 

Diabetes में खाए जा सकते हैं ये 4 तरह के पत्ते, ब्लड शुगर कम करने में दिखाते हैं असर, डाइट में शामिल करना भी है आसान  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast: लाल रंग की Eco Sports Car Faridabad से बरामद, धमाके से क्या कनेक्शन ? | Breaking News
Topics mentioned in this article