विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2022

Delhi Tourist Spots: दिल्ली में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगह, पिकनिक मनाने निकल सकते हैं कभी भी 

Delhi Picnic Spots: वीकेंड पर या हफ्ते के किसी भी दिन पिकनिक पर निकलना चाहते हैं तो दिल्ली की इन 5 टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सैर कर सकते हैं. 

Delhi Tourist Spots: दिल्ली में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगह, पिकनिक मनाने निकल सकते हैं कभी भी 
Tourist Destinations in Delhi: घूमने के लिए अच्छी हैं ये जगहें. 

Travel: बात जब घूमने फिरने की हो तो दिल्ली में जगहों की कोई कमी नहीं है. हर थोड़ी दूर में ही घूमने-फिरने लायक कोई ना कोई एतिहासिक इमारत या बागों वाली जगह मिल ही जाती है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो दिल्ली की इन 5 जगहों पर जा सकते हैं. खासकर दोस्तों, पार्टनर या फिर परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए ये जगहें बेस्ट (Best Tourist Destinations) हैं. अगर आप बाहर किसी राज्य से दिल्ली घूमने आएं हैं तब भी इन टूरिस्ट डेस्टिनेशंस की सैर करने जा सकते हैं. 

लोगों ने कहा मर्दों जैसी बॉडी बना ली, फिर भी 2 बच्चों की मां और हाउसवाइफ 25 किलो वजन घटाकर बनी पावरलिफ्टर


दिल्ली में घूमने की जगहें | Travel Destinations in Delhi 

हौज खास 


दिल्ली की सबसे बेहतरीन ऐतिहासिक जगहों में से एक है हौज खास. यहां एतिहासिक इमारतों के साथ ही पानी की झील और सुंदर पेड़-पौधे वाला नजारा है. हौज खास के अंदर तो पिकनिक के लिए जाया ही जा सकता है, साथ ही बाहर आप शॉपिंग कर सकते हैं या दोस्तों के साथ किसी कैफे में जा सकते हैं. 

hauz khas village
सुंदर नर्सरी


अगर आप बच्चों को लेकर परिवार समेत कहीं पिकनिक के लिए कोई जगह ढूंढ रहे हैं तो सुंदर नर्सरी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. आसपास के घरों से यहां अनेक लोग पिकनिक मनाने आते हैं, लोग यहां केरिओके पर गाने गाते, झूला झूलते या बच्चे भागदौड़ करते और खेलते हुए भी नजर आ जाते हैं. 

don5c4ag
लोधी गार्डन 


इतिहास के पन्नों से निकली यह जगह ना सिर्फ खूबसूरत है बल्कि आपको अच्छा एहसास भी देती है. यहां आप शांति से झील के पास बैठ भी सकते हैं और पेड़ों की छाया में बातें भी कर सकते हैं. पिकनिक (Picnic) के लिए दिल्ली के सबसे बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है लोधी गार्डन. 

c0ppog1
इंडिया गेट 


इंडिया गेट के पास बड़ा मैदान हैं जहां बैठकर आप सुकून से बातें कर सकते हैं, घूम सकते हैं और बच्चे (Children) साथ हों तो खेलकूद कर सकते हैं. यहां स्ट्रीट फूड भी टेस्टी मिलता है जिसे खाने का अपना ही अलग मजा है. 

mqspvt9g
लोटस टेंपल 


कमल मंदिर कालकाजी स्टेशन से बेहद पास है. यहां पिकनिक के लिए जा सकते हैं. अंदर मन को सुकून मिलेगा और बाहर का खूबसूरत नजारा देखकर आंखों को अच्छा लगेगा. 

7f6mbkm

त्वचा पर फोड़े-फुंसियों को टिकने ही नहीं देंगे ये नीम फेस पैक, जानिए अलग-अलग तरह से बनाने का तरीका

Video: क्या आपने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को गरबा करते देखा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com