विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2018

दीपिका पादुकोण का ये लुक वेडिंग सीजन में हिट, हर दुल्हन दिखना चाहती है ऐसा

पद्मावत में दीपिका पादुकोण के भारी-भरकम आउटफिट्स डिज़ाइनर रिंपल और हरप्रीत नरूला ने डिज़ाइन किए थे.

दीपिका पादुकोण का ये लुक वेडिंग सीजन में हिट, हर दुल्हन दिखना चाहती है ऐसा
दीपिका पादुकोण का 'पद्मावत' लुक वेडिंग सीजन में हिट
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण की हाल ही आई फिल्म 'पद्मावत' ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े बल्कि इस वेडिंग सीजन भी यह हिट हो गई. शादी के इस सीजन में फिल्म पद्मावत का लुक काफी पॉपुलर हो रहा है. हर दुल्हन अपनी शादी में सिर्फ रानी पद्मावती की तरह तैयार होना चाहती है. दीपिका की तरह हेयरस्टाइल, रानी हार, चांद बाली, नथनी, हाथों की उंगलियों को कवर करते हुए हाथ फूल, माथा पट्टी के साथ बोरला, यह सभी कुछ ये दुल्हनें पहनना चाहती हैं. 

अनीषा पादुकोण से लेकर इसाबेल कैफ तक ये हैं वो स्‍टार सिस्‍टर्स ज‍िनका Swag है सबसे अलग

फिल्म पद्मावत के बाद से ही हर मेकअप आर्टिस्ट के पास दीपिका की ही तरह मेकअप की डिमांड बढ़ गई है. बाज़ारों में पहले की तरह लाल रंग के एम्ब्रॉयडरी के भरपूर लहंगे नहीं अब रानी पद्मावत की तरह शाही लहंगों की डिमांड है.

ये है दीपिका पादुकोण की फिट बॉडी का राज, Video में दिखाया...

आपको बता दें फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण के भारी-भरकम आउटफिट्स डिज़ाइनर रिंपल और हरप्रीत नरूला ने डिज़ाइन किए थे. इस डिज़ाइनर जोड़ी ने साल 2016 में अपने कलेक्शन में मुगल काल को बहुत खूबसूरती से दिखाया था. इसी के बाद इन्हें रानी पद्मावती के लिए कपड़े बनाने का मौका मिला. 

देखें वीडियो - दीपिका पादुकोण की रंगीनियां...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com