खीरा पड़े-पड़े सूखने लगा है तो उससे बना लीजिए फेस टोनर और आइस रोलर, यहां जानिए तरीका

Cucumber For Skin: स्किन केयर में खीरे को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां जानिए खीरा सूखे उससे पहले ही इसे कैसे लगाएं चेहरे पर. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
DIY Cucumber Roller: चेहरे पर इस तरह करें खीरे का इस्तेमाल. 

Skin Care: चेहरे पर नमी की कमी हो तो खीरे का इस्तेमाल, डार्क सर्कल्स या डार्क स्पॉट्स हों तो खीरा, स्किन जरूरत से ज्यादा बेजान नजर आए तो खीरा लगाना और चेहरे पर बड़े-बड़े छिद्र दिखने लगें तो उन्हें छोटा करने के लिए भी खीरे का इस्तेमाल किया जाता है. खीरे (Cucumber) में हाई वॉटर कंटेंट होता है और साथ ही एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. खीरा चेहरे पर नजर आने वाले जरूरत से ज्यादा ऑयल को भी दूर करता है, पफीनेस को कम करता है और स्किन पर नजर आने वाले जरूरत से ज्यादा बड़े छिद्रो यानी ओपन पोर्स को सिंकुड़ने में सहायक साबित हो सकता है. लेकिन, गर्मियों में कोई चीज भला खराब होने में कहां वक्त लगाती है. अगर आपने भी एकसाथ कई खीरे खरीद लिए हैं और उन्हें खा नहीं पा रहे हैं तो उनके सड़ने या सूखने का इंतजार करने से पहले ही त्वचा पर इस्तेमाल करने के लिए टोनर(Toner) तैयार कर लीजिए. टोनर बनाना आसान है और इसके अलावा खीरे का आइस रोलर भी बना सकते हैं. 

एक्सपर्ट से जानिए कैसे बनाते हैं पिंपल्स हटाने वाला पानी, इससे चेहरा धोने पर मुंहासे होने लगेंगे गायब

खीरे का टोनर कैसे बनाते हैं | How To Make Cucumber Toner 

खीरे का टोनर बनाने के लिए खीरा सूखने से पहले ही टोनर के लिए निकाल लें. एक खीरा लें और उसे छीलें. खीरा छीलने के बाद इसे पानी से धो लें. आप इस खीरे को पीसकर और निचौड़कर इसका रस निकाल सकते हैं और दिन में एक से 2 बार इस्तेमाल करने के लिए इस रस को ही टोनर की तरह चेहरे पर लगा सकते हैं. इसके अलावा भी खीरे का टोनर बनाने का एक तरीका है. 

Photo Credit: iStock

Actor Paras Tomar ने बताया चावल के आटे से फेस पैक बनाने का तरीका, चेहरे पर आ जाएगा इंस्टेंट ग्लो

Advertisement

दूसरे तरीके से टोनर बनाने के लिए खीरे को छीलकर और काटकर एक पैन में पकाएं. इसमें थोड़ा पानी डालें जिससे खीरे के टुकड़े पानी में डूब जाएं. 5 से 7 मिनट तक हल्की आंच पर इसे पकाएं. पानी को उबालें नहीं वर्ना खीरे के पोषक तत्व भी कम हो जाएंगे. इसे आंच से उतारकर ठंडा करने के लिए रखें. खीरे का यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे पीस लें. अब इस रस को छानें और बस तैयार है आपके खीरे का टोनर. इसका इस्तेमाल आप त्वचा पर निखार (Glowing Skin) और त्वचा की सेहत अच्छी रखने के लिए कर सकते हैं. 

Advertisement
खीरे का आइस रोलर

चेहरे पर आजकल बर्फ मली जाती है जिससे चेहरे की पफीनेस दूर होती है और स्किन हेल्दी और ग्लोइंग भी नजर आती है. आइस रोलर (Ice Roller) बनाने के लिए किसी भी बर्तन में पानी लीजिए और इसमें या तो खीरे के टुकडे़ या खीरा पीसकर मिला लीजिए. बर्फ जमाइए और बस तैयार है आपका आइस रोलर. आप आइस क्यूब्स की ट्रे में भी खीरे वाली बर्फ जमा सकते हैं. 

Advertisement

खीरे का टोनर और खीरे के आइस क्यूब्स या रोलर को कई दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे खीरा खराब भी नहीं होगा और आपकी त्वचा के लिए इस्तेमाल में भी आ जाएगा. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल

Featured Video Of The Day
NDTV World Summit 2024: 'भारत की विकास गाथा में लोक कल्याण की भूमिका'
Topics mentioned in this article