
ये है सबसे खतरनाक शादी
- नहीं देखी होगी ऐसी खतरनाक शादी
- कैलिफोर्निया के एक कपल ने की शादी
- जमीन से 400 फीट ऊपर पहनाई अंगूठी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
अब तक आपने आम शादियां देखी होंगी, जहां घर या बाहर वेन्यू बुक करवाकर शादियां की जाती हैं. या फिर डेस्टिनेशन वेडिंग देखी होंगी जहां अपने शहर से दूर समुद्र के किनारे या फिर विराट-अनुष्का की तरह पूरा एक गांव बुक करवाकर शादी की जाती है. लेकिन यहां आपको एक शादी दिखा रहे हैं जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
शादी से पहले होने वाली दुल्हन ज़रूर जानें ये 10 बातें
कैलिफोर्निया के एक कपल ने जमीन पर नहीं बल्कि पहाड़ों के बीच जाल बिछाकर शादी की है. दूल्हा रयान जेन्क्स और दुल्हन किमबर्ले वेगलिन ने उथाह शहर के मोआब नाम के पहाड़ पर शादी की. ये पहाड़ जमीन से 400 फीट ऊपर है. दोनों ने यहीं एक-दूसरे रिंग पहनाई.
एक साथ मौत को गले लगाना चाहता है ये कपल, इसके पीछे है बहुत बड़ी वजह
जमीन से 400 फीट ऊपर एक-दूसरे को गले लगाते रयान जेन्क्स और किमबर्ले वेगलिन.
एक-दूसरे से बाते करते रयान और किमबर्ले.
रिंग सेरेमनी के लिए खुद को संभालती दुल्हन किमबर्ले.
एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते रयान जेन्क्स और किमबर्ले वेगलिन.
रिंग सेरेमनी के बाद पोज़ करते रयान और किमबर्ले.
इस शादी में सिर्फ दूल्हा-दुल्हन ही नहीं दुल्हन की फ्रेंड्स भी थीं.
वीडियो में देखें किस तरह इन्होंने पहाड़ों पर की शादी.
शादी के दौरान पोज़ देते कपल्स
देखें कैसे हुई इस शादी की तैयारी
शादी से पहले होने वाली दुल्हन ज़रूर जानें ये 10 बातें
कैलिफोर्निया के एक कपल ने जमीन पर नहीं बल्कि पहाड़ों के बीच जाल बिछाकर शादी की है. दूल्हा रयान जेन्क्स और दुल्हन किमबर्ले वेगलिन ने उथाह शहर के मोआब नाम के पहाड़ पर शादी की. ये पहाड़ जमीन से 400 फीट ऊपर है. दोनों ने यहीं एक-दूसरे रिंग पहनाई.
एक साथ मौत को गले लगाना चाहता है ये कपल, इसके पीछे है बहुत बड़ी वजह
जमीन से 400 फीट ऊपर एक-दूसरे को गले लगाते रयान जेन्क्स और किमबर्ले वेगलिन.
एक-दूसरे से बाते करते रयान और किमबर्ले.
रिंग सेरेमनी के लिए खुद को संभालती दुल्हन किमबर्ले.
एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते रयान जेन्क्स और किमबर्ले वेगलिन.
रिंग सेरेमनी के बाद पोज़ करते रयान और किमबर्ले.
इस शादी में सिर्फ दूल्हा-दुल्हन ही नहीं दुल्हन की फ्रेंड्स भी थीं.
वीडियो में देखें किस तरह इन्होंने पहाड़ों पर की शादी.
शादी के दौरान पोज़ देते कपल्स
देखें कैसे हुई इस शादी की तैयारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं