Cholesterol Control: इस फल को खाने पर गल जाता है गंदा कॉलेस्ट्रोल, जानिए नाम और सेवन का तरीका 

High Cholesterol: गंदा कॉलेस्ट्रोल सेहत को कई तरह से प्रभावित करता है. जानिए उस फल के बारे में जो गंदे कॉलेस्ट्रल को कम करने में मददगार साबित होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
How To Reduce Cholesterol: इस तरह कम हो सकता है बढ़ा हुआ कॉलेस्ट्रोल. 

Cholesterol Diet: कॉलेस्ट्रोल वसायुक्त पदार्थ होता है जो रक्त वाहिनियों में जम जाता है और रक्त प्रवाह को बाधित करता है. इससे शरीर के अलग-अलग हिस्सों तक रक्त पहुंचने में दिक्कत होती है जिस कारण दर्द महसूस होने लगता है. वहीं, बढ़ता कॉलेस्ट्रोल हार्ट अटैक का कारण भी बन जाता है. ऐसे में वक्त रहते बढ़ते कॉलस्ट्रोल को कम करने की कोशिशें की जाती हैं. यहां जानिए किस तरह आंवले (Amla) के सेवन से बैड कॉलेस्ट्रोल को कम किया जा सकता है. विटामिन सी से भरपूर आंवला यूं तो सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है, लेकिन इसके सेवन से हाई कॉलेस्ट्रोल (High Cholesterol) की दिक्कत से भी राहत मिल सकती है. जानिए इसके सेवन के तरीके. 

बच्चों की बुद्धि दौड़ने लगेगी इस तरह, माता-पिता के ये 5 तरीके बच्चे की याद्दाश्त बढ़ा देते हैं 

हाई कॉलेस्ट्रोल कम करने के आंवला | Amla To Reduce High Cholesterol 

आंवला आयुर्वेदिक नुस्खों में खूब इस्तेमाल किया जाता है. विटामिन सी से भरपूर आंवले में आयरन और कैल्शियम भी पाए जाते हैं. इस सुपरफूड का सेवन बढ़ते कॉलेस्ट्रोल को कम करने में असरदार है. यह रक्त धमनियों को साफ करता है और दिल की सेहत (Heart Health) भी अच्छी रखता है. बैड कॉलेस्ट्रोल कम करने के लिए आंवले को कच्चा खाया जा सकता है या इसका रस पी सकते हैं. एक आंवले का रस (Amla Juice) पीने पर कॉलेस्ट्रोल कम होने में तो असर दिखता ही है, साथ ही इससे इम्यूनिटी भी बढ़ती है सो अलग. 

हल्दी में इस एक चीज को मिलाकर लगा लिया बालों पर तो सफेद बाल हो जाएंगे काले, खुद देख लीजिए आजमाकर 

Advertisement
ये नुस्खे भी आते हैं काम 
  • कॉलेस्ट्रोल कम करने के लिए आंवले के सेवन के अलावा और भी कई नुस्खे हैं जो काम आ सकते हैं. आप लहसुन (Garlic) का सेवन भी कर सकते हैं. लहसुन बुरे कॉलेस्ट्रोल को तो कम करता ही है, यह अच्छे कॉलेस्ट्रोल को बढ़ाने में भी मददगार है. रोजाना एक लहसुन की कली को कच्चा ही खाया जा सकता है. 
  • मेथी के दानों को पानी में भिगोकर रखें और फिर हल्का गर्म करके इस पानी को पी लें. इससे शरीर को विटामिन सी की अच्छी मात्रा मिलती है, फॉलिक एसिड मिलता है और कॉलेस्ट्रोल कम होने में असर नजर आने लगता है. 
  • मेथी के दाने भी कॉलेस्ट्रोल कम करने में असर दिखा सकते हैं. इन दानों में विटामिन ई, एंटीडायबेटिक गुण, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो कॉलेस्ट्रोल को कम करते हैं. आधे से एक चम्मच मेथी को पानी में रातभर भिगोकर रखें और अगली सुबह इस पानी को गर्म करके पी लें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article