कोची के चित्रेश नटसन (Chitharesh Natesan) ने भारत के लिए पहला मिस्टर यूनिवर्स 2019 (Mr. Universe 2019) का ताज जीतकर देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया. उन्होंने वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजीक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप (World Body Building And Physique Championship) में भारत (India) के लिए यह खिताब जीता. वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन साउथ कोरिया (South Korea) के जेजू में हुआ था. आपको बता दें, चित्रेश कोची के रहने वाले हैं लेकिन वह 10 साल पहले दिल्ली आ गए थे. जहां उन्होंने बॉडी बिल्डर के तौर पर काम करना शुरू किया था.
यह भी पढ़ें: इनकी बॉडी को देख लड़के खा जाते हैं खौफ, कहते हैं 'लेडी हल्क'
इस चैंपियनशिप में 38 देशों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारत ने कुल 23 मेडल जीते. इसमें 6 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रोन्स मेडल शामिल हैं. साथ ही भारत ने टीम चैंपियनशिप की कैटेगरी में थाईलैंड के बाद दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई.
चैंपियनशिप जीतने के बाद चित्रेश ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ''पिछले 10 सालों से मैं बॉडी बिल्डिंग कर रहा हूं. इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए मैंने ट्रायल्स में जाना शुरू किया, जिसके बाद मेरा भारत की टीम में सिलेक्शन हो गया और इसके बाद मैंने प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारियां शुरू की. इस साल की शुरुआत में एशियन बॉडी बिल्डिंग और फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप जीतने के बाद, मैंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. मैं अपने देश के लिए गोल्ड मैडल जीत कर काफी खुश हूं''.
लक्ष्मी बाई नेशनल कॉलेज, तिरुवनंतपुरम से शारीरिक शिक्षा (Physical Education)में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद चित्रेश फिटनेस ट्रेनर बन कर दिल्ली में काम करने लगे. जिसके बाद उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया और फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं